कोरोना महामारी के बीच 19 सितंबर से यूएई में दुनिया की सबसे बड़ी रंगारंग इंडियन प्रीमीयर लीग ( आईपीएल ) का आगाज होने जा रहा है। जिसको लेकर सभी फ्रेंचाईजी टीमें दुबई पहुँच चुकी हैं और मैदानों में जमकर पसीना भी बहा रही हैं। इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की एक पोस्ट पर राजस्थान रॉयल्स ने लोगो को लेकर उन्हें ट्रोल किया। जिसके बदले में आरसीबी ने भी जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
गौरतलब है कि आरसीबी ने एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैन्स से पूछा कि वो किस टीम के खिलाफ आरसीबी के मैच का सबसे बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, इस पोस्ट के साथ शेयर किए गए वीडियो में आरसीबी के खिलाफ सभी मैचों के लिए अलग-अलग टीमों के लोगो दिखाए गए थे। राजस्थान रॉयल्स का लोगो गोल्डन कलर का है, जबकि आरसीबी के इस वीडियो में नीले रंग का लोगो नजर आ रहा है। इस बात को लेकर ट्वीटर पर बहस छिड़ गई।
इस तरह जैसे ही अपने लोगो का रंग राजस्थान रॉयल्स ने नीला देखा। उसने आरसीबी को ट्रोल किया। जिसके बाद आरसीबी की तरफ से ऐसा जवाब आया कि राजस्थान रॉयल्स की बोलती बंद हो गई।
ये भी पढ़ें - आईपीएल-13 के शुरुआती कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे बेन स्टोक्स
आरसीबी ने अपने पक्ष को सामने रखते हुए कहा जो वीडियो में राजस्थान के लोगो का इस्तेमाल किया गया है। वहीं लोगो उसी रंग का प्रैक्टिस के दौरान संजू सैमसन के हेलमेट पर भी बना नजर आया, जिसकी फोटो शेयर करते हुए आरसीबी ने लिखा, 'तो क्या आपके मुताबिक यह लोगो गलत है? इसके बाद राजस्थान की तरफ से कोई जवाब नहीं आया।
ये भी पढ़ें - महेंद्र सिंह धोनी के मेंटॉर देवल सहाय के स्वास्थ्य में हुआ सुधार
बता दें कि 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल के लिए सभी टीमें कमर कस मेहनत में जुटी हुई हैं। जिसमें आरसीबी अपने अभियान की शुरुआत तो 21 सितंबर से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करेगी। मगर उसका राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबला 3 अक्टूबर को होगा। जिस मैच में ये दोनों टीमें आमने सामने दिखाई देंगी। जबकि 53 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फ़ाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा।