अबुधाबी| कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों ने यहां एक सप्ताह तक कमरों मे पृथकवास में रहने के बाद सोमवार की शाम को होटल में एक-दूसरे से मुलाकात की। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की इस फ्रेंचाइजी की आधिकारीक वेबसाइट पर पोस्ट वीडियो में बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने कहा, ‘‘आज हम सब यहां पहली बार एक दूसरे से मिले। पुराने समय की तरह सबसे मिलना शानदार रहा। हम नेट्स पर जब एक दूसरे से मिलते हैं तो सिर्फ क्रिकेट के बारे में बहुत बातें करते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हम जब इस तरह से मिलते हैं तो हमारा ध्यान खेल से थोड़ा हट जाता है।’’
दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली इस टीम ने शुक्रवार को शेख जायेद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास शुरू किया था। टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने सभी को मानसिक रूप से प्रभावित किया है इसलिए कुछ ‘ अच्छा समय’ बिताना जरूरी था।
यह भी पढ़ें- सीएसके के लिए अच्छी खबर, अब इस दिन से ट्रेनिंग के लिए मैदान पर उतरेगी टीम
उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस के कारण इस तरह के मुश्किल समय में सभी को मानसिक परेशानी हुई है। आज हम सब साथ बैठे थे, एक साथ बातें कर रहे थे, हँस रहे थे (बहुत अच्छा था)। इससे काफी रहत मिली है।’’
यह भी पढ़ें- IPL 2020 : UAE की तीनों सरकारों से कोविड प्रोटोकॉल्स में ढील चाहती है बीसीसीआई