किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल 2020 का अपना शेड्यूल जारी कर दिया है। केएल राहुल की कप्तानी में इस बार पंजाब की टीम 30 मार्च को दिल्ली के खिलाफ अपना पहला मैच खेलकर इस सीरीज का आगाज करेगी। पिछले सीजन में पंजाब की कमान आर अश्विन के हाथों में थी, लेकिन पंजाब की टीम ने आर अश्विन को दिल्ली को ट्रेड कर दिया था। ऐसे में सीजन का पंजाब को मुकाबला रोचक होने वाला है। वहीं पंजाब अपने घरेलू मैदान पर पहला मैच 8 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ खेलेगी।
इस सीजन के लिए पंजाब की टीम ने केएल राहुल, करुण नायर, मोहम्मद शमी, निकोलस पूरन, मुजीब उर रहमान, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, मयंक अग्रवाल, हार्डस विलोजेन, दर्शन नालकंडे, सरफराज खान, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, मुरुगन अश्विन को रिटेन किया था।
जबकि दिसंबर में हुई नीलामी में उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल (10.75 करोड़), शेल्डन कॉटरेल (8.5 करोड़), दीपक हुड्डा (50 लाख), इशान पोरेल (20 लाख), रवि बिश्नोई (2 करोड़), जेम्स नीशम (50 लाख), क्रिस जॉर्डन (3 करोड़), तजिंदर ढिल्लों (20 लाख), प्रभसिमरन सिंह (55 लाख) को खरीदा था।
दिल्ली के साथ अश्विन को लेकर हुए ट्रेड में पंजाब की टीम ने के गौथम, जे सुचित को अपनी टीम में शामिल किया था।
किंग्स इलेवन पंजाब की पूरी टीम
क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, सरफराज खान, मनदीप सिंह, शेल्डन कॉटरेल, इशान पोरेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, अर्शदीप सिंह, हार्डस विलोजेन, एम अश्विन, जे सुचित, हरप्रीत बराड़, दर्शन सिंह मैक्सवेल, जेम्स नीशम, क्रिस जॉर्डन, कृष्णप्पा गौथम, दीपक हुड्डा, तजिंदर सिंह ढिल्लन, केएल राहुल (सी), निकोलस पूरन, प्रभासिमरण सिंह।