Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2020 : धोनी की CSK में शामिल हुए कुर्रन, हेजलवुड और चावला, अब IPL 2020 की ट्रॉफी पर होंगी नजरें

IPL 2020 : धोनी की CSK में शामिल हुए कुर्रन, हेजलवुड और चावला, अब IPL 2020 की ट्रॉफी पर होंगी नजरें

आईपीएल 2020 की नीलामी पूरी हो चुकी है और इस नीलामी में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने सैम कुर्रन, पीयूष चावला और हेजलवुड जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के अलावा भारतीय युवा खिलाड़ी आर साई किशोर पर अपना दाव खेला है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : December 19, 2019 21:22 IST
Chennai Super kings, Chennai Super kings Full Squad, Chennai Super kings Team list, Chennai Super ki
Image Source : TWITTER IPL 2020 IPL Auction Full Squad of CSK : Ms Dhoni Sam Curran Josh Hazlewood Piyush Chawla CSK full team list 

आईपीएल 2020 की नीलामी पूरी हो चुकी है और इस नीलामी में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने सैम कुर्रन, पीयूष चावला और हेजलवुड जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के अलावा भारतीय युवा खिलाड़ी आर साई किशोर पर अपना दाव खेला है। सीएसके ने कुर्रन को 5.50 करोड़, चावला को 6.75 करोड़ और हेजल वुड को 2 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं साई किशोर को खरीदने के लिए उन्होंने 20 लाख रुपए खर्च किए हैं। इस निलामी में सीएसके ने कुल 14.45 करोड़ रुपए खर्च किए।

सीएसके की टीम को ज्यादा बदलावों के लिए नहीं जाना जाता। धोनी जिन खिलाड़ियों पर दाव लगाते हैं उन्हें पूरे भरोसे के साथ मैदान पर उतारते हैं। इस साल धोनी की टीम ने बाकी टीमों के मुकाबले कम ही खिलाड़ियों को रिलीज किया है। इन खिलाड़ियों में बस एक ही अनुभवी नाम था और वो था मोहित शर्मा का। मोहित के अलावा सीएसके की टीम ने सैम बिलिंग्स, डेविड विली, ध्रुव शोरे और चैतन्य बिश्नोई को रिलीज किया है।

सीएसके की टीम का आईपीएल में परफॉर्मेंस काफी धाकड़ रहा है। दो साल के बैन के बाद वापसी करते ही तुरंत उन्होंने आईपीएल का ताज पहना और पिछले सीजन में फाइनल में हार के साथ उनका सफर खत्म हुआ। 

इसके इतर धोनी के संन्यास की खबरें भी जोरो-शोरों पर है। वर्ल्ड कप 2019 के बाद महेंद्र सिंह धोनी अभी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले हैं जिसके बाद क्रिकेट के गलियारों में उनके संन्यास की बातें चल रही है। लेकिन धोनी ने अभी कह दिया है कि जनवरी तक उनसे कोई इस बारे में ना पूछे। वहीं भारतीय टीम के कोच  रवि शास्त्री ने कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप टीम में धोनी की एंट्री आईपीएल में उनकी परफॉर्मेंस पर करेगी।

ऐसे में धोनी इस खिताब को जीतने के साथ-साथ अपनी परफॉर्मेंस पर भी पूरा ध्यान देंगे। हो सकता है कि यह धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन भी हो।

Retained players : एमएस धोनी (सी), सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसिस, एम विजय, रवींद्र जडेजा, मिशेल सैंटनर, लुंगी एनगिडी, केदार जाधव, अंबाती रायडू, नारायण जगदीशन, हरभजन सिंह, केएम आसिफ, शार्दुल ठाकुर, शेन वाटसन। ताहिर, रुतुराज गायकवाड़, दीपक चाहर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा।

Released players : सैम बिलिंग्स, डेविड विली, मोहित शर्मा, ध्रुव शौरी और चैतन्य बिश्नोई।

Players buy in Auction : सैम कुर्रन, जोश हेजलवुड, पीयूष चावला और आर साई किशोर

Full Squad : एमएस धोनी (सी), सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसिस, एम विजय, रवींद्र जडेजा, मिशेल सैंटनर, लुंगी एनगिडी, केदार जाधव, अंबाती रायडू, नारायण जगदीशन, हरभजन सिंह, केएम आसिफ, शार्दुल ठाकुर, शेन वाटसन। ताहिर, रुतुराज गायकवाड़, दीपक चाहर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा सैम कुर्रन, जोश हेजलवुड, पीयूष चावला और आर साई किशोर।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement