Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2020 : गंभीर ने SRH के ऐसे खिलाड़ी का बताया नाम जो रसेल और पोलार्ड को देता है 'टक्कर'

IPL 2020 : गंभीर ने SRH के ऐसे खिलाड़ी का बताया नाम जो रसेल और पोलार्ड को देता है 'टक्कर'

गौतम गंभीर ने आगामी आईपीएल के लिए एक ऐसे खिलाड़ी का नाम बताया गया है जिसे उसके टैलंट के अनुसार कम आँका गया हो और खेलने का भी मौका उसे कम मिला है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : September 14, 2020 9:28 IST
Gautam Gambhir
Image Source : PTI Gautam Gambhir

कोरोना महामारी के बीच 19 सितंबर से यूएई में दुनिया की सबसे बड़ी रंगारंग इंडियन प्रीमीयर लीग ( आईपीएल ) का आगाज होने जा रहा है। जिसको लेकर सभी फ्रेंचाईजी टीमों के खिलाड़ी दुबई के मैदानों में जमकर पसीना बहा रहे हैं। ऐसे में अपनी कप्तानी में कोलकाता नाईट राइडर्स को दो बार खिताब जिताने वाले पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने आगामी आईपीएल के लिए एक ऐसे खिलाड़ी का नाम बताया गया है जिसे उसके टैलंट के अनुसार कम आँका गया हो और खेलने का भी मौका उसे कम मिला है। 

जी, हाँ गंभीर ने अफगानिस्तान के स्पिंग गेंदबाजी अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को टी20 क्रिकेट का अंडररेटेड प्लेयर बताया है। गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्ट में कहा, "जितनी चर्चा कीरोन पोलार्ड, एबी डीविलियर्स, राशिद खान और डेविड वॉर्नर जैसे विदेशी खिलाड़ियों की होती है उतनी चर्चा मोहम्मद नबी की नहीं होती है। जबकि उन्होंने पिछली कैरेबियन प्रीमियर लीग में गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया।"

यह भी पढ़ें- IPL 2020 : चौथी बार खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी चेन्नई सुपर किंग्स

गंभीर ने आगे इस खिलाड़ी के बारे में कहा, "वो अफगानिस्तान से आते हैं इसलिए उन्हें कम करके आंका जाता है। हम एक जबरदस्त ऑलराउंडर के तौर पर आंद्रे रसेल का नाम लेते हैं लेकिन मोहम्मद नबी भी उनसे ज्यादा पीछे नहीं हैं। चूंकि, वो अफगानिस्तान से आते हैं जहां पर ज्यादा क्रिकेट खेली नहीं जाती है इसलिए लोग उनको ज्यादा महत्व नहीं देते हैं।"

वहीं गंभीर ने नबी की बल्लेबाजी पोजीशन और उनकी फील्डिंग से लेकर गेंदबाजी के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, "मोहम्मद नबी टी-20 क्रिकेट के सबसे अंडररेटेड प्लेयर हैं। आप कीरोन पोलार्ड, एबी डीविलियर्स, राशिद खान और डेविड वॉर्नर की बात करते हैं लेकिन नबी की अगर बात करें तो हर डिपार्टमेंट में वो योगदान देते हैं। वो एक जबरदस्त फील्डर हैं, 4 ओवर गेंदबाजी भी करते हैं और नंबर 5 और 6 पर बैटिंग करते हुए बड़े शॉट्स भी लगाते हैं।"

यह भी पढ़ें- आईपीएल के जरिए खिलाड़ी कर सकते हैं ऑस्ट्रेलिया-भारत सीरीज की तैयारी - इयान चैपल

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर से होगा जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडिंयंस का चेन्नई सुपर किंग्स से सामना होगा। IPL 2020 के सभी मैच यूएई के अबु धाबी, दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे और इस दौरान दर्शकों को स्टेडियम में जाने की अनुमति नहीं होगी। जबकि सनराईजर्स हैदराबाद अपने अभियान की शुरुआत विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबीके खिलाफ 21 सितंबर से आगाज करेगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement