इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को प्रोटियाज तेज गेंदबाज एनरिक नार्जे को टूर्नामेंट के आगामी 2020 सीजन में इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर क्रिस वोक्स की जगह टीम में शामिल किया है। ऐसे में पिछले साल नोर्जे कोलकाता नाईट राइडर्स का हिस्सा थे मगर कंधे की चोट के कारण वो आईपीएल में नहीं खेल पाए थे।
इस तरह दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल होने पर नोर्जे ने अधिकारिक बयान देते हुए कहा, "मैं दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं, जो पिछले सीजन में काफी चर्चित रही थी। अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के मिश्रण के साथ इसमें शानदार कोचिंग लाइन अप है, जिससे मुझे सीखने में काफी अनुभव प्राप्त होने वाला है। मुझे यह अवसर देने के लिए दिल्ली कैपिटल्स के प्रति काफी आभारी हूं।"
गौरतलब है कि नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने इंग्लैंड के क्रिस वोक्स को उनके बेस प्राइस 1.5 करोड़ रूपए में खरीदा था। मगर उन्होंने इंग्लैंड के समर में खुद को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में व्यस्त रखने के लिए आईपीएल में आने से मना कर दिया था। जिसके बाद अब दिल्ली कैपिटल्स ने उनकी जगह टीम में साउथ अफ्रीका के एनरिक नोर्जे को शामिल किया है।
बता दें कि नोर्जे ने भारत के खिलाफ साल 2019 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। जिसके बाद से वो अपने 6 टेस्ट मैचों में 19 विकेट जबकि 7 वनडे मैचों में वो 14 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वहीं 3 टी20 मैचों में उनके नाम 2 विकेट शामिल हैं। वहीं आईपीएल का आगाज 19 सितंबर से यूएई में होना है जिसके लिए सभी फ्रेंचाईजी जल्द से जल्द दुबई के लिए रवाना होने की तैयारी में जुटी हुई हैं।