चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार ऑलराउंडर शेन वॉटशन इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के लिए यूएई पहुंच गए हैं। वॉटशन इस लीग हिस्सा लेने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी हैं जो यूएई पहुंचे हैं। इसके साथ ही वॉटशन ने अपने होटल रूम से एक वीडियो मैसेजे सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
वीडियो को शेयर करते हुए वॉटशन ने लिखा, ''मेरा सात दिनों तक कमरे में बंद रहने का क्वारंटीन शुरू हो गया है। यहां पहुंचकर एक नए सीजन की तैयारी करने के लिए मैं पूरी तरह से उत्साहित हूं।''
वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के बांकी के सदस्य आज शाम तक यूएई के लिए रवाना हो सकती है। इससे पहले सीसीएके के खिलाड़ी पांच दिन की ट्रेनिंग के लिए चेन्नई मौजूद थे।
चेन्नई के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स की टीम गुरुवार को यूएई पहुंच गई थी। इसके अलावा विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर की टीम भी आज रवाना हो चुकी है।
वहीं लीग की बांकी टीम भी जल्द ही यूएई के लिए रवाना हो जाएंगी।
आईपीएल सीजन-13 की शुरुआत 19 सिंतबर से होगा। वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 10 नंबर के बीच खेला जाएगा। इससे पहले 29 मार्च को इस लीग का आयोजन किया जाना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के इसे अनिश्चित समय के लिए टाल दिया गया।