Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2020 : CSK के सीईओ ने किया दावा, सब कुछ सही रहा तो इस दिन से मैदान में उतरेगी चेन्नई सुपर किंग्स

IPL 2020 : CSK के सीईओ ने किया दावा, सब कुछ सही रहा तो इस दिन से मैदान में उतरेगी चेन्नई सुपर किंग्स

सीएसके के सीईओ ने दावा किया है कि उनकी टीम 4 सितंबर से ट्रेनिंग करने के लिए तैयार है लेकिन एक बार फिर से सभी को कोरोना टेस्ट पास करना होगा।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : September 01, 2020 17:03 IST
Chennai Super Kings
Image Source : PTI Chennai Super Kings

कोरना महामारी के बीच इंडियन प्रीमीयर लीग ( आईपीएल ) का आगाज यूएई में 19 सितंबर से होना है। जिसके लिए सभी फ्रेंचाईजी ने मैदान पर उतरकर ट्रेनिंग करना शुरू कर दिया है। मगर चेन्नई सुपर किंग्स ( सीएसके ) के लिए कुछ भी अच्छा घटित नहीं हो रहा है। जहां उसके दो खिलाड़ी दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ कोरोना पॉजिटिव पाए गए वहीं टीम के उपकप्तान व चिन्ना थाला कहे जाने वाले सुरेश रैना अचानक टीम का साथ छोड़कर भारत लौट गए। हलांकि मौजूदा कोरोना टेस्ट कराए जाने पर सभी लोग नेगेटिव पाए गए हैं। जिसके बाद सीएसके के सीईओ ने दावा किया है कि उनकी टीम 4 सितंबर से ट्रेनिंग करने के लिए तैयार है लेकिन एक बार फिर से सभी को कोरोना टेस्ट पास करना होगा। 

इसकी जानकारी ईएसपीएनक्रिकिंफो पर देते उसके सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा, "हम 4 सितंबर से [ट्रेनिंग] शुरू करेंगे। मगर 3 सितंबर को हमारा एक बार और कोरोना टेस्ट होगा।"

उन्होंने आगे कहा, "हमारी टीम (चेन्नई) में ही सिर्फ कोरोना पॉजिटिव लोग पाए गए हैं। जिसके चलते हमारे दो अतिरिक्त टेस्ट और बढ़ा दिए गए हैं, जिसके चलते हमें 5 टेस्ट देने होंगे जबकि बाकी 7 फ्रेंचाईजी के 3 टेस्ट होंगे।"

वहीं कोरोना पॉजिटिव टेस्ट पाए गए खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देते हुए विश्वनाथन ने कहा, "पिछले सप्ताह कोरोना पॉजिटिव पाए जान वाले दोनो खिलाड़ियों को आईपीएल द्वारा निर्धारित अनिवार्य परीक्षण प्रक्रिया की मंजूरी के बाद प्रशिक्षण शुरू करने की उम्मीद है। जबकि आवश्यकता हुई तो सुपर किंग्स 19 सितंबर को टूर्नामेंट का ओपनर मैच खेलने के लिए तैयार होगा।"

ये भी पढ़े : सुरेश रैना ने पंजाब के मुख्यमंत्री से लगाई गुहार, रिश्तेदारों के कातिलों को मिले सज़ा

गौरलतब है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम चार्टेड फ्लाइट से 21 अगस्त को भारत से यूएई रवाना हुई थी। जिसके बाद उसने अनिवार्य 6 दिन का आइसोलेशन भी किया था। मगर दो खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण उनका 28 अगस्त से ट्रेनिंग शुरू करने का कार्यक्रम धरा रह गया था। 

ये भी पढ़ें - गौतम गभीर ने बताया सुरेश रैना की गैरमौजूदगी में धोनी को किस नंबर पर करनी चाहिए बल्लेबाजी

वहीं चेन्नई के लिए एक अच्छी खबर देते हुए विश्वनाथन ने बाताया कि हरभजन सिंह जल्दी ही टीम से जुड़ने वाले हैं। हरभजन के आगमन के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, "पारिवारिक कारणों से टीम के साथ दुबई के लिए रवाना ना हो पाने वाले हरभजन सिंह सितम्बर के पहले सप्ताह से टीम से जुड़ सकते हैं।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement