ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन मंगलवार को अबू धाबी पहुंचकर मुंबई इंडियंस टीम के साथ जुड़ गए। क्रिस लिन इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में खेलते नजर आएंगे।COVID-19 महामारी के कारण IPL का 13वां संस्करण 19 सितंबर से 10 नवंबर तक UAE में आयोजित किया जाएगा जो तीन शहरों दुबई, अबू धाबी और शारजाह में खेला जाएगा।
मुंबई इंडियंस ने इससे पहले बताया था कि कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन पिछले सप्ताह टीम से जुड़े गए। पैटिनसन को अनुभवी श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की जगह टीम में शामिल किया गया है।
ENG v AUS 3rd T20I : कब, कहाँ, कैसे और किस चैनल पर देखें Live Streaming व Telecast
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 19 सितंबर को अबु धाबी में खेला जाएगा। पहले मैच के बाद दुबई में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला जाएगा और टूर्नामेंट का तीसरा मैच सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स के बीच होगा।
इसके बाद शाहजहां में 22 सितंबर को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच होगा। पूरे टूर्नामेंट के दौरान कुल 10 डबल हेडर मुकाबले होंगे और प्लेऑफ मैच के वेन्यू का ऐलान बाद में होगा।
इस साल UAE में होने वाले IPL में कुछ बदलाव किए गए हैं। IPL 2020 में शाम के मुकाबले इस बार भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे की जगह 7:30 बजे शुरू होंगे। IPL के इतिहास में यह पहली बार होगा जब फाइनल मुकाबला वीकेंड (शनिवार/रविवार) में नहीं खेला जाएगा।