आईपीएल 2020 का आगाज होने में अब महज कुछ ही दिन बाकी है और सभी टीमें खिताब जीतने के लिए मैदान पर जमकर प्रैक्टिस कर रही है। जिस तरह खिलाड़ी अपनी तरफ से 100 प्रतिशत दे रहे हैं उसी तरह बीसीसीआई खिलाड़ियों को कोरोनावायरस महामारी से बचाने के लिए अपने शत प्रतिशत दे रही है। पूरे आईपीएल टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ी बायो सिक्योर बबल के अंदर रहेंगे और उन्हें इससे बाहर जाने की इजाजत नहीं होगी और इस दौरान खिलाड़ियों पर एक ब्लूटूथ ट्रैकर के जरिए निगरानी रखी जा रही है।
ये भी पढ़ें - बायर्न म्यूनिख के लिए आगे आने वाले साल होगा बेहद चुनौतीपूर्ण : लेवांडोवस्की
जी हां, इस ब्लूटूथ ट्रैकर के बारे में हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया है। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान जब अय्यर से पूछा गया कि क्या क्रिकेटरों को हर समय ट्रैक किया जा रहा है?
इसके जवाब में अय्यर ने कहा " जी हां, बोर्ड की तरफ से दिया गया ब्लूटूथ ट्रैकर हमेशा पहनना पड़ता है। इसे हर किसी को अपने पास रखना होगा, चाहे हम नाश्ते के लिए जाएं या टीम में किसी से मिलें।"
ये भी पढ़ें - IPL 2020 : सहवाग ने माना, धोनी को लंबे समय बाद फिर से खेलते हुए देखना शानदार होगा
इसके अलावा उन्होंने टीम में शामिल हुए आर अश्विन और अजिक्य रहाणे जैसे सीनियर खिलाड़ियों के बारे में कहा कि उनका अनुभव मायने रखता है। अय्यर ने कहा 'सीनियर खिलाड़ियों का अनुभव मेरे लिए वास्तव में मायने रखता है क्योंकि मैं उनके पास जा सकता हूं और उनसे सलाह और राय मांग सकता हूं। मैं टीम में किसी को नहीं आंकता और एक ही तरह से सीनियर्स और जूनियर्स से बात करता हूं। मैं अपना लहजा नहीं बदलता। मेरा सम्मान टीम में सभी के लिए बराबर है।'
ये भी पढ़ें - IPL 2020 : राहुल-कुंबले की जोड़ी की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब नई शुरुआत को लेकर उत्साहित
चेन्नई सुपर किंग्स के कैंप में हाल ही में कुछ कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए थे, इसके बारे में जब श्रेयस अय्यर से पूछा गया कि बायो सिक्योर बबल में जब कोरोनावायरस ने दस्तक दी तो उससे आप चिंतित है। इस पर अय्यर ने कहा 'दिल्ली टीम में कोई डर नहीं है, लेकिन जब हम बायो-बबल के बाहर लोगों से बात करते हैं, तो हम दूरी बनाए रखते हैं। यह वास्तव में असंभव है, एक इंसान के रूप में, आप जो कर रहे हैं उसके बारे में हमेशा जागरूक रहें क्योंकि यह (कोरोना वायरस) एक अभूतपूर्व घटना है।'