Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. UAE में मौजूद BCCI की मेडिकल टीम का एक सदस्य कोरोना टेस्ट में निकला पॉजिटिव

UAE में मौजूद BCCI की मेडिकल टीम का एक सदस्य कोरोना टेस्ट में निकला पॉजिटिव

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के लिए UAE में मौजूद BCCI की मेडिकल टीम का एक सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : September 03, 2020 12:13 IST
UAE में मौजूद BCCI की...
Image Source : BCCI UAE में मौजूद BCCI की मेडिकल टीम का एक सदस्य कोरोना टेस्ट में निकला पॉजिटिव

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के लिए UAE में मौजूद BCCI की मेडिकल टीम का एक सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। न्यूज एजेंसी एनएआई ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के 13 सदस्य संयुक्त अरब अमीरात पहुंचने के कुछ दिनों बाद COVID-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाये गए थे जिसमें दो खिलाड़ी दीपक चाहर और रितुराज गायकवाड़ शामिल थे।

यह भी पता चला है कि बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में दो लोगों कोरोनो वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। एएनआई से बात करते हुए, सूत्रों ने पुष्टि की कि बीसीसीआई मेडिकल टीम का एक वरिष्ठ सदस्य कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव निकला है।

लंका प्रीमियर लीग का 14 नवंबर से 6 दिसंबर तक होगा आयोजन : श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड

सूत्र ने कहा, "यह सच है, लेकिन कोई मुद्दा नहीं है क्योंकि उस सदस्य में (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी) वायरस के कोई लक्षण नहीं है और उन्हें आइसोलेशन में में रखा गया है।" IPL का 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर से UAE में हो रहा है जो तीन स्थानों दुबई, अबु धाबी, और शारजाह में खेला जाएगा।

गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के सीईओ केएस विश्वनाथन ने 1 सितंबर को अपने दल के सभी 13 सदस्यों के कोविड-19 के नवीनतम परीक्षण में नेगेटिव आने की जानकारी दी थी। पिछले हफ्ते की शुरुआत में हुए कोविड परीक्षण में ये सभी पॉजिटिव पाए गए थे।

भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर और भारत ए के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ उन 13 लोगों में शामिल थे जो कोविड-19 परीक्षण में पॉजिटिव पाए गए थे। कोरोना से उबरने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने कहा था कि वह ‘अच्छी तरह से ठीक हो गए हैं और जल्द ही मैदान में उतरने की उम्मीद है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement