Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2020 का सबसे महंगा खिलाड़ी खरीदकर केकेआर ने तैयार की अपनी टीम, देखें फुल स्क्वाड

IPL 2020 का सबसे महंगा खिलाड़ी खरीदकर केकेआर ने तैयार की अपनी टीम, देखें फुल स्क्वाड

कमिंस के अलावा केकेआर ने राहुल त्रिपाठी (60 लाख), टॉम बैंटन (1 करोड़), निखिल नाइक (20 लाख), इयोन मोर्गन (5.25 करोड़), क्रिस ग्रीन (20 लाख), वरुण चक्रवर्ती (4 करोड़), एम सिद्धार्थ (20 लाख), प्रवीण तांबे (20 लाख) को इस नीलामी में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है।  

Written by: India TV Sports Desk
Published : December 19, 2019 21:56 IST
IPL 2020 Auction Full Squad Of Kolkata Knight Riders, Full Squad Of Kolkata Knight Riders, Kolkata K
Image Source : GETTY IMAGES IPL 2020 Auction Full Squad Of Kolkata Knight Riders : Pat Cummins Eion Morgan Rahul Tripathi varun chakravarthy 

आईपीएल 2020 की नीलामी खत्म हो चुकी है और हर किसी ने अपने मन मुताबिक खिलाड़ी खरीद लिए हैं। बात आईपीएल के दो खिताब जीतने वाली केकेआर की टीम की करें तो इस नीलामी में केकेआर ने आईपीएल 2020 का सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में पैट कमिंस को अपनी टीम में शामिल किया है। पैट कमिंस को खरीदने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स को 15.50 करोड़ रुपए की रकम चुकानी पड़ी।

कमिंस के अलावा केकेआर ने राहुल त्रिपाठी (60 लाख), टॉम बैंटन (1 करोड़), निखिल नाइक (20 लाख), इयोन मोर्गन (5.25 करोड़), क्रिस ग्रीन (20 लाख), वरुण चक्रवर्ती (4 करोड़), एम सिद्धार्थ (20 लाख), प्रवीण तांबे (20 लाख) को इस नीलामी में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है।

केकेआर ने 2019 के बाद अपने 10 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था जिसके बदले में उन्होंने आईपीएल 2020 की नीलामी में 9 ही खिलाड़ियों को खरीदा है। इस आईपीएल नीलामी में केकेआर ने 27.15 करोड़ रुपए खर्च किए है।

Retained players : दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, लॉकी फर्ग्यूसन, नितीश राणा, रिंकू सिंह, प्रिसिध कृष्णा, संदीप वारियर, हैरी पॉनी, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी।

Released players : क्रिस लिन, कार्लोस ब्रैथवेट, रॉबिन उथप्पा, पीयूष चावला, निखिल नाइक, केसी करियप्पा, जो डेनली, श्रीकांत मुंडे, यारा पृथ्वीराज, अनिर्बान नार्जे।

Players traded in: सिद्धेश लाड

Players buy in Auction : पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, टॉम बैंटन, निखिल नाइक, इयोन मोर्गन, क्रिस ग्रीन, वरुण चक्रवर्ती, एम सिद्धार्थ, प्रवीण तांबे 

Full Squad : दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, लॉकी फर्ग्यूसन, नितीश राणा, रिंकू सिंह, प्रिसिध कृष्णा, संदीप वारियर, हैरी पॉनी, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, क्रिस लिन, कार्लोस ब्रैथवेट, रॉबिन उथप्पा, पीयूष चावला, निखिल नाइक, केसी करियप्पा, जो डेनली, श्रीकांत मुंडे, यारा पृथ्वीराज, अनिर्बान नार्जे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement