Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मैच हारने के बाद डेविड वॉर्नर से बोले संजू सैमसन, 'आपने मेरा दिन बेकार कर दिया'

मैच हारने के बाद डेविड वॉर्नर से बोले संजू सैमसन, 'आपने मेरा दिन बेकार कर दिया'

संजू सैमसन की बेहतरीन शतकीय पारी पर डेविड वॉर्नर का आक्रामक अर्धशतक भारी पड़ गया और भारतीय बल्लेबाज ने स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलियाई स्टार ने उनका दिन बेकार कर दिया।

Reported by: Bhasha
Updated : March 30, 2019 12:55 IST
Sanju Samson And David Warner
Image Source : TWITTER: @IPL, SCREENGRAB Sanju Samson And David Warner

हैदराबाद। संजू सैमसन की बेहतरीन शतकीय पारी पर डेविड वॉर्नर का आक्रामक अर्धशतक भारी पड़ गया और भारतीय बल्लेबाज ने स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलियाई स्टार ने उनका दिन बेकार कर दिया। सैमसन ने नाबाद 102 रन बनाये लेकिन उनका यह प्रयास बेकार चला गया क्योंकि वार्नर (37 गेंदों पर 69 रन) की शानदार पारी से सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल मैच में राजस्थान रायल्स पर पांच विकेट से जीत दर्ज की। 

मैच के बाद वॉर्नर ने सैमसन का इंटरव्यू किया और इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि रायल्स 250 रन बनाने पर ही यह मैच बचा सकता था। सैमसन ने वॉर्नर से कहा,‘‘आपने मेरा दिन बेकार कर दिया। आपने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसके सामने मेरा शत प्रतिशत भी पर्याप्त नहीं था। आपने जिस तरह से पारी की शुरुआत की उससे हम पावरप्ले में ही मैच गंवा चुके थे। अगर आपके जैसा खिलाड़ी विरोधी टीम में हो तो हमें 250 रन की जरूरत पड़ेगी। यह विशेष पारी थी।’’ 

वॉर्नर ने भी सैमसन की तारीफ की और कहा कि उन्होंने दिखाया कि इस मुश्किल पिच पर कैसे बल्लेबाजी करनी है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कहा,‘‘हमें अच्छी शुरुआत नहीं मिली और संजू ने बेहतरीन पारी खेली। उसे पूरा श्रेय जाता है। उसने वास्तव में शानदार बल्लेबाजी की। उसने क्रीज पर पांव जमाने में समय लिया और विकेट बाद में अच्छा होता गया। असल में मुझे नहीं लग रहा था कि इस विकेट पर 200 बनाये जा सकते हैं। उसने हमें दिखाया कि इस विकेट पर कैसे बल्लेबाजी करनी है।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement