Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम के खिलाड़ियों के विश्वकप की तैयारियों में जुटने से पहले यह काम करना चाहते हैं रोहित शर्मा

टीम के खिलाड़ियों के विश्वकप की तैयारियों में जुटने से पहले यह काम करना चाहते हैं रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने शनिवार का यहां कहा कि टीम मौजूदा सत्र में शुरूआती मैचों में जीत हासिल करना चाहती है क्योंकि टूर्नामेंट के आखिरी चरण में कुछ खिलाड़ी विश्व कप की तैयारी के लिए चले जायेंगे।   

Reported by: Bhasha
Published on: April 07, 2019 13:22 IST
IPL 2019 | We want to shed the 'poor starters' tag: Mumbai Indians skipper Rohit Sharma after third - India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM IPL 2019 | We want to shed the 'poor starters' tag: Mumbai Indians skipper Rohit Sharma after third win in five matches

हैदराबाद। इंडियन प्रीमियर लीग में आमतौर पर धीमी शुरूआत के लिये मशहूर मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार का यहां कहा कि टीम मौजूदा सत्र में शुरूआती मैचों में जीत हासिल करना चाहती है क्योंकि टूर्नामेंट के आखिरी चरण में कुछ खिलाड़ी विश्व कप की तैयारी के लिए चले जायेंगे। 

शनिवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद रोहित ने कहा,‘‘हम सत्र की शुरूआत में ज्यादा से ज्यादा मैच जीतना चाहते क्योंकि आपको पता है कि सत्र के अंत में यह काफी मुश्किल हो जाएगा। टीम के कुछ खिलाड़ी विश्व कप की तैयारियों के लिए चले जायेगें।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘हम वैसी टीम नहीं बनना चाहते जो खराब शुरूआत करे।’’

 
अलजारी जोसेफ (12 रन पर छह विकेट) की पदार्पण मैच में रिकॉर्ड गेंदबाजी के दम पर मुंबई ने कम स्कोर वाले मैच में हैदराबाद को 40 रन से हरा दिया। 
रोहित ने इस युवा तेज गेंदबाज की तारीफ करते हुए कहा,‘‘पहले मैच में ऐसी गेंदबाजी करना कमाल की बात है। वह यहां कैरेबियन प्रीमियर लीग से काफी आत्मविश्वास लेकर आया है।’’ 

इससे पहले कीरोन पोलार्ड के 26 गेंद में नाबाद 46 रन की मदद से मुंबई इंडियन्स सात विकेट पर 136 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर सकी। हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि उनकी टीम को पोलार्ड का कैच छोड़ना भारी पड़ा। 

उन्होंने कहा,‘‘मुझे लगता है कि पोलार्ड का कैच छूटने के बाद उन्होंने 25-30 रन बनाये जिसने बड़ा अंतर कायम किया। अगर हम कैच नहीं छोड़ते तो यह लक्ष्य का पीछा करना आसान होता। ’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement