रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शनिवार, 4 मई को खेले गए आईपीएल मुकाबले में विराट कोहली एक बार फिर सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बावजूद आरसीबी अपने आखिरी मैच में हैदराबाद को हराकर लीग का अंत जीत के साथ किया। इस दौरान मैच में एक दिलचस्प और मजाकिया वाकया देखने को मिला।
दरअसल, पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 175 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी आरसीबी की टीम को जल्द ही पहला झटका लग गया। पार्थिव पटेल पहले ही ओवर में भुवी का शिकार हो गए। कप्तान कोहली भी दूसरे ही ओवर में खलील अहमद की गेंद पर विकेट के पीछे ऋद्धिमाना साहा के हाथों लपक लिए गए। कप्तान का विकेट झटकने के बाद खलील ने काफी आक्रामक और खास अंदाज में इस विकेट को सेलिब्रेट किया।
कोहली के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे एबी डिविलियर्स भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके और 1 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। इसके बाद शिमरोन हेटमायर (75) और गुरकीरत सिंह (65) ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 144 रन की बड़ी साझेदारी करते हुए टीम की झोली मे जीत डाल दी।
मैच के बाद विराट कोहली हैदराबाद के गेंदबाज खलील अहमद से बातचीत करते नजर आए। इस दौरान विराट साथी खिलाड़ियों के साथ मिलकर खलील अहमद के सेलिब्रेशन का मज़ाक उसी तरह से उड़ाते दिखाई दिए जिस तरह से खलील ने कोहली का विकेट सेलिब्रेट किया। दिलचस्प बात ये रही कि कोहली के इस मजाकिया अंदाज पर खलील ने भी जोरदार ठहाके लगाए।
गौरतलब है कि आईपीएल के 54वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हराकर लीग का समापन जीत के साथ किया। आरसीबी की ओर से शिमरोन हेटमायर ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उनकी इस मैच जिताऊ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।