Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL में किसी दूसरी टीम के लिए खेलने के मूड में नहीं हैं विराट कोहली, खुद किया बड़ा खुलासा

IPL में किसी दूसरी टीम के लिए खेलने के मूड में नहीं हैं विराट कोहली, खुद किया बड़ा खुलासा

विराट कोहली आईपीएल की शुरुआत से ही आरसीबी के लिए खेलते हैं। कोहली ने अभी तक आरसीबी के अलावा और किसी भी आईपीएल टीम के साथ नहीं खेला है और भविष्य में उनकी कोई योजना भी नहीं है। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : March 18, 2019 18:29 IST
IPL में किसी दूसरी टीम के लिए खेलने के मूड में नहीं हैं विराट कोहली, खुद किया बड़ा खुलासा
Image Source : @IMVKOHLI/TWITTER IPL में किसी दूसरी टीम के लिए खेलने के मूड में नहीं हैं विराट कोहली, खुद किया बड़ा खुलासा

विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ऑस्ट्रेलिया के हाथों वनडे सीरीज 3-2 से गंवाने के बाद कोहली ने अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को उसका पहला खिताब जिताने के लिए कमर कस ली है। सोमवार को कोहली ने जमकर नेट प्रैक्टिस की। बता दें कि विराट कोहली आईपीएल की शुरुआत से ही आरसीबी के लिए खेलते हैं। कोहली ने अभी तक आरसीबी के अलावा और किसी भी आईपीएल टीम के साथ नहीं खेला है और भविष्य में उनकी कोई योजना भी नहीं है। 

खुद आरसीबी के 30 वर्षीय कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल के 12वें सीजन से पहले अपने दिल की बात की है। विराट कोहली ने कहा कि वह अभी और भविष्य में कभी भी आरसीबी के अलावा किसी दूसरी टीम के साथ नहीं खेलना चाहेंगे। विराट ने कहा, 'मेरे लिए आरसीबी में खेलना एक खास अनुभूति है। मैं खुद को किसी दूसरी टीम या फ्रैंचाइजी के साथ खेलते नहीं देख सकता।' 

बेंगलुरु में आयोजित आरसीबी के प्रमोशनल इवेंट में पत्रकारों से बात करते हुए कप्तान कोहली ने कहा, 'विफलता वहां मिलती है जहां निर्णय ठीक से नहीं किए जाते हैं। अगर मैं यहां बैठकर कहता हूं कि हमारी किस्मत खराब थी तो यह सही नहीं होगा। आप अपनी किस्मत खुद बनाते है। अगर आप खराब निर्णय लेते हैं और दूसरी टीम अच्छा करती है तो आप हार जाएंगे। जब हमने बड़े मैच खेले तो हमाने सही निर्णय नहीं लिए थे।' कोहली ने ये बात अपनी टीम के खिताब न जीत पाने को लेकर कही। गौरतलब है कि विराट कोहली की टीम एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। हालांकि आरसीबी ने आईपीएल की शुरुआत से अब तक तीन फाइनल (2009, 2011 और 2016) खेले हैं लेकिन उसे खिताबी जीत नसीब नहीं हुई। 

वैसे विश्व टी-20 में जितने बड़े नाम हैं उनमें से अधिकतर आरसीबी के साथ रह चुके हैं। चाहे वो क्रिस गेल हों, ब्रेंडन मैक्कलम हों या एबी डिविलियर्स। गेल और मैक्कलम इस सीजन टीम के साथ नहीं। बड़े नामों के बाद भी खिताब आरसीबी से दूर ही रहा है। 

टीम : 

टीम : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, मिलिंद कुमार, हिम्मत सिंह, शिमरोन हेटमायेर, पार्थिव पटेल, हेनरिक क्लासेन, मोइन अली, कोलिन डी ग्रांडहोम, मार्कस स्टोइनिस, प्रयास रे बर्मन, अक्षदीप नाथ, गुरकीरत सिंह, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, कुलवंत खेजरोलिया, उमेश यादव, नवदीप सैनी, नाथन कल्टर नाइल, मोहम्मद सिराज, टिम साउदी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement