Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2019, SRH vs RCB: आईपीएल में पदार्पण करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने प्रयास रे बर्मन

IPL 2019, SRH vs RCB: आईपीएल में पदार्पण करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने प्रयास रे बर्मन

प्रयास ने 16 साल 157 दिन की उम्र में यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मैच से आईपीएल में कदम रखा। 

Reported by: IANS
Published : March 31, 2019 18:04 IST
IPL 2019, SRH vs RCB: Teen prodigy Prayas Ray Barman becomes the youngest ever to play the tournamen
Image Source : INSTAGRAM: @PRAYAS.RB IPL 2019, SRH vs RCB: Teen prodigy Prayas Ray Barman becomes the youngest ever to play the tournament  

हैदराबाद। पश्चिम बंगाल के युवा लेग स्पिनर प्रयास रे बर्मन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पदार्पण करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। प्रयास ने 16 साल 157 दिन की उम्र में यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मैच से आईपीएल में कदम रखा। 

आईपीएल में इससे पहले सबसे कम उम्र में पदार्पण करने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान के नाम था, जिन्होंने 17 साल 11 दिन की उम्र में आईपीएल पदार्पण किया था। प्रयास ने अब मुजीब उर रहमान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 

प्रयास बंगाल की टीम की तरफ से खेलते हैं। लेग ब्रेक गूगली करने वाले प्रयास बल्लेबाजी भी करते हैं। उन्होंने लिस्ट ए मुकाबलों में नौ मैचों में 11 विकेट लिए है जबकि 4 टी-20 मैचों में उन्होंने चार विकेट हासिल किए हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement