Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2019: हार के बाद बोले हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन, "हम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके"

IPL 2019: हार के बाद बोले हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन, "हम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके"

आईपीएल-12 के पहले एलिमिनेटर में दिल्ली कैपिटल्स से मिली हार के बाद हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा कि उनकी टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकी।

Reported by: IANS
Published : May 09, 2019 13:28 IST
केन विलियम्सन,...
Image Source : IPLT20.COM केन विलियम्सन, सनराइजर्स हैदराबाद 

विशाखापट्टनम| आईपीएल-12 के पहले एलिमिनेटर में दिल्ली कैपिटल्स से मिली हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हुई सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा कि उनकी टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकी और इसी कारण दिल्ली की टीम आगे जाने की हकदार है।

सनराइजर्स को रोमांचक मुकाबले में दिल्ली के हाथों दो विकेट से हार मिली। मैच का फैसला अंतिम ओवर में हुआ। सनराइजर्स ने पहले खेलते हुए दिल्ली के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने आठ विकेट के नुकसान पर 19.5 ओवरों में हासिल कर लिया।

मैच के बाद विलियम्सन ने कहा, "162 रन काफी थे। इस विकेट पर इतने रनों का बचाव किया जा सकता था। मैं मानता हूं कि हम अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेले और इसी कारण हमारी हार हुई। दिल्ली की टीम अच्छे खेल की बदौलत नहीं बल्कि हमारे खराब खेल के कारण जीती। यह काफी निराशाजनक है।" विलियम्सन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी टीम के खिलाड़ी इस हार से सीख लेंगे और नए सीजन में बेहतर तैयारी के साथ सामने आएंगे। 

बकौल विलियम्सन, "एक फ्रेंचाइजी के तौर पर हम काफी अच्छी तरह आकार ले रहे हैं और विकास की यह प्रक्रिया जारी रहेगी। हमें इस हार से सबक लेकर आगे की ओर देखना होगा और नए सीजन में नई ऊर्जा के साथ मैदान पर उतरना होगा।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement