हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली शानदार जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया है।
हैदराबाद ने यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया।
बेयरस्टो ने मैच के बाद कहा, "हमें एक बहुत अच्छी टीम मिली है। इस जीत का श्रेय गेंदबाजों को जाता है, जिन्होंने आखिरी के 11 ओवर में उन्हें 60-65 रन के अंदर सीमित रखा।"
टॉस हारकर गेंदबाजी करने उतरी हैदराबाद ने चेन्नई को निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 132 रन पर रोक दिया और फिर 16.5 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मैच में बेयरस्टो ने नाबाद 61 और डेविड वार्नर ने 50 रन बनाए। वार्नर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
बेयरस्टो ने कहा, "ऑरेंज आर्मी (घरेलू दर्शकों) के सामने खेलना बेहद खुशी की बात है। यकीन नहीं हो रहा है कि क्या हुआ, लेकिन मुझे लगता है कि आज हम अधिक तैयारी में थे। नेट में नेट के बाहर मैच में राशिद (खान) का सामना करना चुनौतीपूर्ण है।"
बता दें कि जॉनी बेयरस्टो (नाबाद 61) और डेविड वॉर्नर (50) के अर्धशतकों की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया। चेन्नई की टीम निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 132 रन ही बना सकी। नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बिना मैच में उतरी चेन्नई को शेन वाटसन (31) और फॉफ डु प्लेसिस (45) ने पहले विकेट के लिए 9.5 ओवर में 79 रन की साझेदारी कर टीम को ठोस शुरुआत दी। हैदराबाद की ओर से राशिद खान ने दो और शाहबाज नदीम, विजय शंकर तथा खलील अहमद ने एक-एक विकेट लिए।