कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुक्रवार को खेले गए आईपीएल मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को उसी के घर में 7 विकेट से हरा दिया। कोलकाता की इस जीत के सबसे बड़े हीरो शुभमन गिल रहे जिन्होंने 49 गेंदों में नाबाद 65 रन की पारी खेली। उनकी इस शानदार पारी में 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। गिल का इस सीजन ये तीसरा और लगातार दूसरा अर्धशतक है। इसके साथ ही कोलकाता के इस युवा बल्लेबाज ने इतिहास रच दिया है।
दरअसल, आईपीएल के इतिहास में शुभमन गिल पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिसने 20 साल से कम की उम्र में चार अर्धशतक लगाए हैं। 4 अन्य युवा बल्लेबाज आईपीएल में 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं लेकिन गिल टूर्नामेंट में 4 फिफ्टी लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज है। बता दें कि शुभमन गिल ने आईपीएल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से डेब्यू किया था। अपन पहले आईपीएल में गिल ने 13 मैचों में 33 की औसत और 146 की स्ट्राईक रेट से 203 रन बनाए थे जिसमें 1 अर्धशतक शामिल था।
गौरतलब है कि आईपीएल में शुक्रवार, 3 मई को मोहाली में खेले गए मैच में कोलकाता ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 183 रन बनाए। पंजाब के लिए सैम कर्रन ने 24 गेंदों में नाबाद 55 रन की पारी खेली। इसके जवाब में कोलकाता ने गिल के नाबाद अर्धशतक के दम पर इस लक्ष्य को 18वें ओवर में ही हासिल कर लिया।
कोलकाता की इस सीजन ये छठवीं जीत है। केकेआर की इस जीत के हीरो रहे शुभमन गिल को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। शुभमन इस सीजन कोलकाता की ओर से 13 मैचों में 35 की औसत और 129 के स्ट्राईक रेट से 287 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं। कोलकाता का अब अगला मुकाबला 5 मई को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई के साथ होगा।
(एजेंसी इनपुट के साथ)