आईपीएल के 12वें संस्करण में मंगलवार, 30 अप्रैल को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। बारिश की वजह से इस मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका और दोनों टीमों को एक-एक अंक बांटने के लिए मजबूर होना पड़ा।
टॉस हारकर बैंगलोर बल्लेबाजी के लिए उतरने ही वाली थी कि तुरंत बाद बारिश आ गई। इसके बाद मैच को 20 ओवरों से घटा कर पांच ओवर प्रति पारी कर दिया गया हालांकि मुकाबले में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला।
बैंगलोर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवरों में 7 खोकर 62 रन बनाए। इस दौरान राजस्थान के युवा गेंदबाज श्रेयस गोपाल ने शानदार गेंदबाजी की और एक ही ओवर में लगातार तीन गेंदों पर विराट कोहली (25), एबी डिविलियर्स (10) और मार्कस स्टोइनिस (0) को आउट कर आईपीएल में अपनी पहली हैट्रिक पूरी की। आईपीएल के 12वें सीजन की ये दूसरी हैट्रिक है। इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के सैम कर्रन ने 1 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ये कारनामा किया था।
श्रेयस गोपाल आईपीएल में एक से ज्यादा बार हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। गोपाल से पहले अमित मिश्रा (3 हैट्रिक) और युवराज सिंह (2 हैट्रिक) ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। बता दें कि आईपीएल से पहले गोपाल ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी 2018-19 में कर्नाटक की ओर से खेलते हुए हरियाणा के खिलाफ हैट्रिक ली थी।
दिलचस्प बात ये है कि श्रेयस गोपाल पहले ऐसे गेंदबाज है जिन्होंने बारिश की वजह से धुल गए मैच में हैट्रिक हासिल की है। यही नहीं गोपाल 6 या उससे कम ओवर वाले टी-20 मैच में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हैं।
गौरतलब है कि श्रेयस गोपाल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 1 ओवर में 12 रन देते हुए लगातार 3 विकेट झटके। इसके बावजूद आरसीबी 6 ओवर में 7 विकेट खोकर 62 रन बनाने में सफल रहा। इसके बाद राजस्थान की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी। 3.2 ओवर में राजस्थान ने 1 विकेट के नुकसान पर स्कोरबोर्ड पर 41 रन लगा दिए थे कि तभी बारिश आ गई और मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका।