Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ‘मांकड़िंग’ पर बटलर का दिखा जोश बोले आश्विन का रन आउट गलत फैसला था, अब रखी नई मांग

‘मांकड़िंग’ पर बटलर का दिखा जोश बोले आश्विन का रन आउट गलत फैसला था, अब रखी नई मांग

बटलर का कहना है कि अधिकारियों को बल्लेबाज को आउट करने के इस विवादित तरीके के कमजोर पहलुओं को दुरूस्त करना चाहिये।

Reported by: Bhasha
Updated : April 04, 2019 18:18 IST
मांकड़िंग
Image Source : IPL.COM आर. आश्विन और जोस बटलर 

नई दिल्ली | हाल ही में आईपीएल-12 के एक मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर.अश्विन द्वारा मांकड़िंग के शिकार इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर ने अब एक मांग की है। उनका कहना है कि अधिकारियों को बल्लेबाज को आउट करने के इस विवादित तरीके के कमजोर पहलुओं को दुरूस्त करना चाहिये।

बटलर के विकेट से इस मसले पर नयी बहस छ़िड़ गई और क्रिकेट जगत की इस पर मिली जुली राय है।

एमसीसी ने पहले कहा कि अश्विन ने कुछ गलत नहीं किया लेकिन अगले दिन उसके एक प्रतिनिधि ने कहा कि ‘‘विराम बहुत लंबा था और यह खेलभावना के अनुरूप नहीं था ।’

बटलर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘‘मांकड़िंग खेल के नियम में होना चाहिये क्योंकि बल्लेबाज क्रीज छोड़कर बाहर नहीं निकल सकता। लेकिन मेरा मानना है कि इसमें कुछ कमजोरियां भी है मसलन गेंदबाज को गेंद कब छोड़नी चाहिये।’’

उन्होंने कहा,‘‘अगर आप फुटेज देखें तो उस समय गलत फैसला लिया गया क्योंकि जब वह गेंद छोड़ने वाला था, तब मैं क्रीज के भीतर था।’’

बटलर ने स्वीकार किया कि यह अच्छा वाकया नहीं था।

उन्होंने कहा,‘‘ जो हुआ वह सही नहीं था और मैं उससे सहमत नहीं था लेकिन आप क्या कर सकते हैं। एक दो दिन बाद मैं इसे भूल गया और अब यह सुनिश्चित करूंगा कि आगे ऐसा नहीं होगा।’’

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement