Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2019, RR vs SRH: जीत के साथ घरेलू मैचों का समापन करना अच्छा रहा : स्टीव स्मिथ

IPL 2019, RR vs SRH: जीत के साथ घरेलू मैचों का समापन करना अच्छा रहा : स्टीव स्मिथ

सनराइजर्स हैदराबाद को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में मात देने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने माना कि जीत के साथ 12वें संस्करण के घरेलू मुकाबलों का अंत करना शानदार रहा।

Reported by: IANS
Published : April 28, 2019 13:04 IST
IPL 2019, RR vs SRH: Steve Smith Reaction After Win Over Sunrisers Hyderabad by 7 Wickets
Image Source : AP IPL 2019, RR vs SRH: Steve Smith Reaction After Win Over Sunrisers Hyderabad by 7 Wickets

जयपुर। सनराइजर्स हैदराबाद को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में मात देने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने माना कि जीत के साथ 12वें संस्करण के घरेलू मुकाबलों का अंत करना शानदार रहा। राजस्थान इस सीजन में अपने बाकी बचे मैच घर से बाहर ही खेलेगी। उसने शनिवार को हुए मुकाबले में हैदराबाद को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। 

मैच के बाद स्मिथ ने कहा, "हमारे घरेलू मैचों का शानदार समापन हुआ क्योंकि लड़कों ने जबरदस्त वापसी की।" राजस्थान ने मौजूदा सीजन में यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए सात में से केवल तीन मुकाबले जीते। स्मिथ ने हैदराबाद के खिलाफ दमदार बल्लेबाजी करने के लिए लियाम लिविंगस्टोन (44) और संजू सैमशन (48 नाबाद) की प्रशंसा की। 

स्मिथ ने कहा,"आईपीएल में पहली बार ओपनिंग कर रहे लियाम लिविंगस्टोन ने शानदार तरीके से गेंद को हिट किया और संजू ने मुकाबले को अच्छी तरह से समाप्त किया। हम एक समूह के रूप में एक साथ खेल रहे हैं और हमनें महत्वपूर्ण क्षणों पर जीत दर्ज की है। शुरुआत में हम ऐसा नहीं कर रहे थे। हमने बहुत सारे करीबी मैच खेले हैं और सौभाग्य से पिछले कुछ समय से हम मुकाबले जीतने में कामयाब हो पाए हैं।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement