Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2019 RR vs RCB: राजस्थान ने बेंगलोर को हराकर हासिल की पहली जीत

IPL 2019 RR vs RCB: राजस्थान ने बेंगलोर को हराकर हासिल की पहली जीत

जोस बटलर (59) की बेहतरीन पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को सात विकेट से हरा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में अपनी पहली जीत दर्ज की है।  

Reported by: IANS
Published : April 02, 2019 23:55 IST
IPL 2019 RR vs RCB: Rajasthan Royals Won His Madain Match In IPL 2019 vs Royal Challengers Bangalore
Image Source : IPLT20.COM IPL 2019 RR vs RCB: Rajasthan Royals Won His Madain Match In IPL 2019 vs Royal Challengers Bangalore 

जयपुर। जोस बटलर (59) की बेहतरीन पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को सात विकेट से हरा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में अपनी पहली जीत दर्ज की है। बेंगलोर ने पार्थिव पटेल (67) के बाद मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 31) की बेहतरीन पारी के दम पर 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 158 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था। 159 रनों के लक्ष्य को राजस्थान ने एक गेंद शेष रहते हुए तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

बटलर ने 43 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेल टीम की जीत की नीवं रखी जिसे स्टीवन स्मिथ (38) और राहुल त्रिपाठी (नाबाद 34) ने अंजाम तक पहुंचाया। 

बटलर ने कप्तान अजिंक्य रहाणे (22) के साथ पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी कर बेंगलोर की मुश्किलों को पहले ही काफी बढ़ा दिया था। युजवेंद्र चहल ने रहाणे को आउट कर बेंगलोर को पहली सफलता दिलाई। 

रहाणे के बाद बटलर ने स्मिथ के साथ स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया और 104 तक पुहंचा दिया। यहां चहल की गेंद को सीमा रेखा के पार भेजने के प्रयास में बटलर स्टोइनिस के हाथों लपके गए। उन्होंने अपनी पारी में 43 गेंदों का सामना किया और आठ चौके और एक छक्का मारा। 

स्मिथ और राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की। स्मिथ बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में 154 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट लिए। राहुल ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई। उन्होंने अपनी पारी में 23 गेंदें खेलीं और तीन चौकों के अलावा एक छक्का मारा। उनके साथ बेन स्टोक्स एक रन बनाकर नाबाद रहे। 

इससे पहले राजस्थान के कप्तान रहाणे ने टॉस जीतकर बेंगलोर को बल्लेबाजी के लिए बुलाया, लेकिन पार्थिव और स्टोइनिस के अलावा बेंगलोर का कोई और बल्लेबाज राजस्थान गेंदबाजों के सामने रन गति को रफ्तार नहीं दे सका। 

राजस्थान के लिए खासकर श्रेयस गोपाल ने शानदार प्रदर्शन किया और तीन विकेट लिए जबकि एक विकेट जोफ्रा आर्चर को मिला।

विराट कोहली और पार्थिव ने बेंगलोर को सधी हुई शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। 25 गेंदों पर तीन चौके मारने वाले कोहली, गोपाल की बेहतरीन गेंद पर बोल्ड हो गए। गोपाल ने ही बेंगलोर के एक और स्टार अब्राहम डिविलियर्स को अपना शिकार बनाया। उन्होंने 71 के कुल स्कोर पर डिविलियर्स की 13 रनों की पारी का अंत किया।

वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमायेर (1) एक बार फिर विफल रहे और 73 के कुल स्कोर पर गोपाल का तीसरा शिकार बने।

बेंगलोर के लिए एक अच्छी बात यह थी कि दूसरे छोर से पार्थिव लगातार रन बना रहे थे और स्कोरबोर्ड चालू रखे हुए थे। उन्हें दूसरे छोर से तेजी से रन बनाने वाला बल्लेबाज नहीं मिल रहा था और इसलिए उन्होंन खुद रन गति बढ़ाने की कोशिश की। इसी प्रयास में वह 126 के कुल स्कोर पर 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर जोफ्रा आर्चर का शिकार हुए। पार्थिव ने अपनी पारी में 41 गेंदों का सामना किया और नौ चौकों के अलावा दो छक्के मारे।

यहां से मार्कस स्टोइनिस ने कुछ अच्छे हाथ दिखाए और 28 गेंदों की पारी में दो चौके और एक छक्का मारा। उनके साथ मोइन अली नौ गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाकर नाबाद लौटे। इन दोनों ने आखिरी ओवर में 17 रन जोड़े। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement