Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2019: RCB और KKR ने एक ही दिन जड़ा हार-जीत का 'शतक'

IPL 2019: RCB और KKR ने एक ही दिन जड़ा हार-जीत का 'शतक'

आईपीएल के मौजूदा सत्र में रविवार, 29 अप्रैल को दो मुकाबले खेले गए और इन दोनों मुकाबलों के बीच एक दिलचस्प संयोग देखने को मिला।

Written by: India TV Sports Desk
Published : April 29, 2019 13:05 IST
कोलकाता नाइट राइडर्स...
Image Source : IPLT20.COM कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

आईपीएल के मौजूदा सत्र में रविवार, 29 अप्रैल को दो मुकाबले खेले गए और इन दोनों मुकाबलों के बीच एक दिलचस्प संयोग देखने को मिला जिसकी वजह से आईपीएल के इतिहास में ये तारीख हमेशा के लिए दर्ज हो गई। दरअसल, साल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन का आगाज 18 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मैच से हुआ था। आईपीएल के इस पहले मुकाबले में जहां कोलकाता ने जीत दर्ज की जबकि आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा था।

इस मुकाबले के 11 साल बाद एक बार फिर आईपीएल के 12वें संस्करण में 29 अप्रैल को खेले गए 46वें मुकाबले में दिल्ली कैपिट्ल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 16 रनों से हराकर प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का किया। वहीं, कोलकाता ने इस सीजन के 47वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 34 रनों से मात दी।

रविवार के दिन जहां कोलकाता ने जीत का शतक बनाया। वहीं, दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने शतक का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया। कोलकाता ने अपने घर में मुंबई को हराते ही टी-20 क्रिकेट में 100वीं जीत दर्ज की। इस मामले में मुंबई इंडियंस 115 टी-20 जीत के साथ पहले नंबर पर जबकि चेन्नई सुपर किंग्स 113 टी-20 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है। 

अब बात करते हैं आरसीबी की जिसने दिल्ली के खिलाफ मैच हारते ही शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टी-20 क्रिकेट में ये उसकी 100वीं हार थी और ऐसा करने वाली वह दुनिया की तीसरी टीम बन गई है। इससे पहले इंग्लैंड का क्लब मिडिलसेक्स (112 हार) और डर्बीशायर (101 हार) ये कारनाम कर चुकी हैं।

आरसीबी ने 194 टी-20 मैचों में 89 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि 100 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी को आईपीएल में 92 जबकि चैंपियन्स लीग टी-20 में 8 बार शिकस्त मिली है। हैरानी की बात ये है कि आरसीबी के कप्तान विराट कोहली 90 हार में टीम का हिस्सा रहे हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement