Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आईपीएल 2019 का निचोड़! फार्म में लौटे पंड्या-राहुल, वॉर्नर ने विश्व कप में विरोधी टीमों के लिये बजाई खतरे की घंटी

आईपीएल 2019 का निचोड़! फार्म में लौटे पंड्या-राहुल, वॉर्नर ने विश्व कप में विरोधी टीमों के लिये बजाई खतरे की घंटी

 मुंबई इंडियंस को लगातार अच्छे प्रदर्शन का फल मिला। इस सत्र में 30 से ज्यादा मैच आखिरी ओवर में जाकर खत्म हुए। 

Reported by: Bhasha
Published on: May 13, 2019 17:51 IST
आईपीएल 2019 का निचोड़! फार्म में लौटे पंड्या-राहुल, वॉर्नर ने विश्व कप में विरोधी टीमों के लिये बजाई- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM आईपीएल 2019 का निचोड़! फार्म में लौटे पंड्या-राहुल, वॉर्नर ने विश्व कप में विरोधी टीमों के लिये बजाई खतरे की घंटी

नई दिल्ली। हार्दिक पंड्या और केएल राहुल ने मैदान से बाहर के विवादों को भुलाकर शानदार प्रदर्शन किया जबकि डेविड वॉर्नर ने विश्व कप से पहले विरोधी टीमों के लिये खतरे की घंटी बजा दी और 40 बरस के इमरान ताहिर ने उम्र को धता बताते हुए आईपीएल के 12वें सत्र में अपनी फिरकी का परचम लहराया। ‘बूढे घोड़ों की फौज’ कही जाने वाली महेंद्र सिंह धोनी की टीम फाइनल तक पहुंची। मुंबई इंडियंस को लगातार अच्छे प्रदर्शन का फल मिला। इस सत्र में 30 से ज्यादा मैच आखिरी ओवर में जाकर खत्म हुए। 

विश्व कप वाले वर्ष में फोकस अंतरराष्ट्रीय सितारों , उनके फार्म और फिटनेस पर था। खिताब के प्रबल दावेदार भारत के लिये सबसे बड़ा फायदा हार्दिक और राहुल का प्रदर्शन रहा। टीवी शो पर अनर्गल बयानबाजी के कारण अस्थायी प्रतिबंध झेलकर लौटे हार्दिक और राहुल ने पूरी ऊर्जा अच्छे प्रदर्शन पर लगाई। विश्व कप से पहले भारतीय टीम के लिये यह अच्छा संकेत है। 

किंग्स इलेवन पंजाब प्लेआफ में नहीं पहुंच सकी लेकिन राहुल ने 593 रन बनाये और वह डेविड वॉर्नर (692) के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर रहे। हार्दिक एक बार फिर ‘गेम चेंजर ’ या ‘एक्स फैक्टर’ बनकर उभरे। उन्होंने 191 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 402 रन बनाये , 14 विकेट लिये और 11 कैच लपके। 

टीम प्रबंधन मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के कार्यभार को लेकर चिंतित होगा लेकिन दोनों ने 19 . 19 विकेट लेकर अपनी उपयोगिता साबित कर दी। डेविड वॉर्नर ने 692 रन बनाकर शानदार वापसी की। उनके पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ आखिरी मैचों में लय में लौटे। उन्हें विश्व कप से पहले आईपीएल खेलने भेजने का आस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन का फैसला सही साबित होता नजर आ रहा है। 

कागिसो रबाडा ने 25 विकेट लिये और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सुपर ओवर तक खिंचे मैच में उनके छह यार्कर लंबे समय तक लोगों को याद रहेंगे। टूर्नामेंट से पहले कलाई के स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को लेकर काफी हाइप बनाई गई थी लेकिन दोनों पर भारी पड़े 40 बरस के ताहिर। 

उनकी पारंपरिक लेग ब्रेक और गुगली बल्लेबाजों के लिये जी का जंजाल बन गई थी जिसके दम पर उन्होंने परपल कैप भी जीती। वेस्टइंडीज के लिये खुशी की बात आंद्रे रसेल का फार्म रही होगी जिन्होंने अकेले दम पर केकेआर के लिये मोर्चा संभालकर 510 रन बनाये और 11 विकेट लिये। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement