Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2019: जिस मैदान ने दिया इतना कुछ, उसी मैदान पर ये शर्मनाक हरकत कर बैठे रोहित शर्मा!

IPL 2019: जिस मैदान ने दिया इतना कुछ, उसी मैदान पर ये शर्मनाक हरकत कर बैठे रोहित शर्मा!

रोहित शर्मा जिन्हें हम 'हिट मैन' शर्मा के भी नाम से जानते हैं उन्होंने कल अपने पसंदीदा मैदान ईडन गार्डन्स पर कप्तान के तौर पर 100वां आईपीएल मैच खेला।

Written by: Lokesh Khera @lokeshkhera29
Published : April 29, 2019 13:22 IST
IPL 2019: Rohit Sharma Unbelievable Record At Eden Gardens Stadium At Kolkata Rohit Sharma Fined
Image Source : IPLT20.COM IPL 2019: Rohit Sharma Unbelievable Record At Eden Gardens Stadium At Kolkata Rohit Sharma Fined

रोहित शर्मा जिन्हें हम 'हिट मैन' शर्मा के भी नाम से जानते हैं उन्होंने कल अपने पसंदीदा मैदान ईडन गार्डन्स पर कप्तान के तौर पर 100वां आईपीएल मैच खेला। हालांकि वो अपनी इस उपलब्धी को यादगार नहीं बना सके और इस मैच में उनकी टीम को 34 रन का हार का सामना करना पड़ा। रोहित ने इस मैच में मात्र 12 ही रन बनाए।

रोहित शर्मा के लिए यह मैदान कई मायनों में यादगार है। रोहित ने इसी मैदान पर आईपीएल में डेब्यू किया था और साथ ही बतौर कप्तान इसी मैदान पर आईपीएल का पहला टाइटल भी जीता था। आइए एक नजर डालते हैं इस मैदान पर रोहित शर्मा के आईपीएल रिकॉर्ड्स पर-

- 2008: रोहित शर्मा ने डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेलते हुए इस मैदान पर आईपीएल डेब्यू किया था।

- 2012: रोहित ने इसी मैदान पर आईपीएल का अपना पहला शतक भी जड़ा था। 58 गेंदों पर रोहित ने केकेआर के खिलाफ 109 रन की नाबाद पारी खेली थी।

- 2013: इसी मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था। मुंबई के लिए भी यह आईपीएल का पहला ही टाइटल था।

- 2015: उस साल भी फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर इसी मैदान पर रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में मुंबई को दूसरा आईपीएल खिताब जिताया था। 

- 2018: ईडन गार्डन्स पर ही रोहित ने आईपीएल का अपना 100 मैच खेला था और बतौर कप्तान अपना 50 आईपीएल मैच भी जीता था।

-2019: और अब इस साल रोहित ने केकेआर के खिलाफ बतौर कप्तान अपना 100वां मैच खेला।

ये रोहित के आईपीएल के अब तक के करियर की वो उपलब्धियां है जो उन्होंने इस मैदान पर हासिल की है, लेकिन कल उन्होंने इसी मैदान पर एक ऐसी हरकत की जिस वजह से उन्हें 15 प्रतिशत मैच फीस का हर्जाना भी भरना बड़ा।

दरअसल, मैच के चौथे ओवर के दौरान जब रोहित शर्मा को अंपायर ने एलबीडब्लू आउट दिया तो रोहित ने रिव्यू लिया। थर्ड अंपायर ने भी जांच पड़ताल के बाद इसे अंपायर्स कॉल पर फैसला छोड़ दिया। रोहित जब आउट होकर पवेलियन का रुख कर रहे थे उस दौरान उन्होंने अंपायर से कुछ बोला और अपना बैट विकेट पर मार कर चले गए। इस दौरान बेल्स भी नीजें गिर गई।

रोहित को उनकी इस हरकत की वजह से 15 प्रतिशत मैच फीस का फाइन भी लगा। माना कि मैच मुंबई की ओर से 233 रनों के लक्ष्य का पीछा करने का दरोमदार पूरा रोहित शर्मा के कंधों पर था, लेकिन रोहित उस मैदान पर ऐसी हरकत नहीं कर सकते जिसने उन्हें इतना कुछ दिया है। उस मैदान पर ही क्या किसी भी मैदान पर ऐसी हरकत गैर स्वीकार्य है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement