मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। रोहित पर ये जुर्माना रविवार 28 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए लगा है। शर्मा को आईपीएल की आचार संहिता के लेवल 1 अनुच्छेद 2.2 के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।
बता दें कि आईपीएल के 12वें संस्करण 47वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 232 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में मुंबई को क्विंटन डी कॉक के रुप में पहला झटका दूसरे ओवर में ही लग गया। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा भी तीसरे ओवर में हैरी गर्नी की गेंद पर एलबीडब्लू आउट हो गए। हालांकि रोहित फील्ड अंपायर के फैसले से सहमत नहीं हुए और उन्होंने डीआरएस ले लिया।
इसके बाद थर्ड अंपायर ने भी रोहित को आउट करार दिया। इस तरह आउट दिए जाने से रोहित काफी नाराज हुए और अंपायर से कुछ कहते हुए नजर आए। यही नहीं मैदान से जाने से पहले रोहित ने नॉन स्ट्राइक के स्टंप्स में अपना बल्ला भी दे मारा।
गौरतलब है कि कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस को 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता के 232 रनों के जवाब में मुंबई निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 198 रन ही बना सकी। मुंबई को अब लीग स्टेज के आखिरी दो मैच अपने घर में कोलकाता और सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेलने हैं। टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 1 जीत की दरकार है। पाइंट टेबल में मुंबई 12 मैचों में 14 पाइंट के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं, पहले स्थान पर दिल्ली काबिज है जबकि चेन्नई दूसरे स्थान पर है।