किंग्स इलेवन पंजाब और आरसीबी के बीच आईपीएल 2019 का 42वां मुकाबला बैंगलौर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 202 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 185 रन ही बना पाई। इस मैच के दौरान बैंगलोर के मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज ए बी डिविलियर्स ने एक हाथ से ऐसा छक्का मारा जिसको देख सभी दंग रह गये। उन्होंने एक हाथ के इस शॉट से गेंद को स्टेडियम के बाहर भेज दिया।
दरअसल, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलोर को पहला झटका 3.1 ओवर में 35 के स्कोर पर कप्तान विराट कोहली (13) के रूप में लगा। इसके बाद डिविलियर्स ने मैदान में आते ही चारो ओर शॉट्स खेलना शुरू कर दिया। इस तरह 40 गेंदो में 69 रन पर नाबाद खेल रहे डिविलियर्स पूरी तरह से बल्लेबाजी में लय पा चुके थे। उन्हें किसी भी तरह की गेंद पर शॉट मारने में कोई दिक्कत नहीं आ रही थी। तभी पारी का उन्नीसवां ओवर फेकने आए मोहम्मद शमी। उनकी पांचवी गेंद सीधा शरीर पर कमर की ऊँचाई के साथ फुल टॉस थी, जिस पर डिविलियर्स ने पिच पर बैठकर फाइन लेग की तरफ एक हाथ से शानदार शॉट् मारा। जिस शॉट से इस 360 डिग्री बल्लेबाज को न सिर्फ छक्का मिला बल्कि गेंद स्टेडियम की छत को पार गई। इस तरह का लाजवाब शॉट देखकर गेंदबाज शमी, खुद डिविलियर्स समेत मैदान में मौजूद सभी दर्शक हैरान रह गए। इस शॉट ने सभी का दिल जीत लिया, इसे जितना देखेंगे उतना कम है।
हालांकि इसके बाद भी डिविलियर्स ने अपनी चौतरफा बल्लेबाजी जारी रखी। जिसके चलते कप्तान कोहली की आरसीबी टीम पंजाब के सामने 202 रन का बड़ा लक्ष्य खड़ा करने में कामयाब हो पाई। डिविलियर्स ने नाबाद 82 रन की पारी के साथ सीजन 12 में पांचवा अर्धशतक जड़ा। जिसके चलते टीम को जीत मिली। पंजाब की तरफ से मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन, कप्तान रविचंद्रन अश्विन और हार्डस विलजोएन ने एक-एक विकेट लिया।
बता दें कि इस जीत के साथ बेंगलोर की 11 मैचों में यह चौथी जीत है और अब वह आठ अंकों के साथ अंकतालिका में सातवें नंबर पर पहुंच गई है। बेंगलोर के अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद है। वहीं, पंजाब को 11 मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा है और टीम 10 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है।