Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2019, स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाये जाने पर बीसीसीआई हैरान, राजस्थान रॉयल्स को देना होगा जवाब!

IPL 2019, स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाये जाने पर बीसीसीआई हैरान, राजस्थान रॉयल्स को देना होगा जवाब!

दक्षिण अफ्रीका में पिछले वर्ष हुए सैंडपेपर विवाद के बाद क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने कहा था कि स्मिथ अगले दो वर्षो तक सभी अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू टूर्नामेंट में कप्तानी नहीं कर पाएंगे।

Reported by: IANS
Published : April 20, 2019 19:13 IST
स्टीव स्मिथ
Image Source : IPLT20.COM स्टीव स्मिथ, कप्तान राजस्थान रॉयल्स  

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग की (आईपीएल) फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने अजिंक्य रहाणे को कप्तानी से हटाकर आस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ को इस सीजन के शेष बचे मैचों के लिए टीम की कमान सौंपी और उनके इस निर्णय से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) हैरान है।

दक्षिण अफ्रीका में पिछले वर्ष हुए सैंडपेपर विवाद के बाद क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने कहा था कि स्मिथ अगले दो वर्षो तक सभी अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू टूर्नामेंट में कप्तानी नहीं कर पाएंगे। स्मिथ के क्रिकेट खेलने पर एक साल का प्रतिबंध लगाया गया था,जो अब समाप्त हो चुका है।
बीसीसीआई के अधिकारी ने माना कि बोर्ड ने सीए के निर्णय को ध्यान में रखकर डेविड वार्नर और स्मिथ को अईपीएल के पिछले सीजन में खेलने की इजाजत नहीं दी थी। इसलिए, स्मिथ को कप्तान बनाने से पहले राजस्थान को अपने निर्णय पर विचार करना चाहिए था। 
आईएएनएस से बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, "प्रशासकों की समिति (सीओए) ने खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने के निर्णय को ध्यान में रखकर उन्हें आईपीएल के पिछले संस्करण में हिस्सा नहीं लेने दिया था। तो उनकी कप्तानी पर लगाए गए प्रतिबंध का क्या हुआ? क्या वह भी इस फैसले का हिस्सा नहीं है? या सीए के फैसले पर केवल अपनी सुविधा के अनुसार अमल किया जाएगा। सीओए को इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिए और फ्रेंचाइजी को उत्तर भी देना होगा।"
आईपीएल के पिछले संस्करण में स्मिथ और वार्नर पर प्रतिबंध लगाते हुए सीओए ने कहा था, "बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सी.के खन्ना, आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला और कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी के साथ परामर्श करने के बाद सीओए ने स्मिथ और वार्नर के आईपीएल 2018 में भाग लेने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। बीसीसीआई को उम्मीद है कि आईपीएल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के मन में क्रिकेट की भावना और खिलाड़ियों एवं मैच अधिकारियों के लिए बनाई गई आचार संहिता के प्रति सर्वोच्च सम्मान है।"
बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, "अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का संविधान कहता है कि अगर एक पूर्ण सदस्य कोई निर्णय लेता है, तो अन्य सदस्यों को भी इसका पालन करना चाहिए और इसलिए विभिन्न देशों ने अपने खिलाड़ियों को आईसीएल में खेलने की अनुमति नहीं दी क्योंकि बीसीसीआई उसका समर्थन नहीं करता था।"
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबला शुरू होने से पहले राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट के प्रमुख जुबिन भरुचा ने कहा, "अजिंक्य टीम में हैं और वह हमेशा रॉयल्स के साथ रहेंगे। उन्होंने 2018 में चुनौतीपूर्ण माहौल में टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया था। वह हमारी टीम और नेतृत्व का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बने हुए हैं और स्टीव को जहां भी जरूरत होगी वह उनकी मदद करेंगे।" 
उन्होंने कहा, "स्टीव सभी प्रारूपों में दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। हमें विश्वास है कि वह रॉयल्स को सफलता की ओर ले जा सकते हैं।" 
रहाणे ने इस सीजन के आठ मैचों में अबतक 201 रन बनाए हैं, जिसमें 70 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। वहीं, स्मिथ ने सात मैचों में अबतक 186 रन बनाए हैं, जिसमें नाबाद 73 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement