Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. चेन्नई के खिलाफ अजिंक्य रहाणे ने कर दी ऐसी गलती कि उनको भरना पड़ा लाखों रुपए का जुर्माना

चेन्नई के खिलाफ अजिंक्य रहाणे ने कर दी ऐसी गलती कि उनको भरना पड़ा लाखों रुपए का जुर्माना

चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडिम में कल रात चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयलस के बीच आईपीएल 2019 का  12 मुकाबला खेला गया। इस मैच को मेजबानों ने 8 रनों से जीतकर इस सीजन में जीत की हैट्रिक लगाई वहीं राजस्थान की यह इस सीजन में लगातार तीसरी हार थी।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: April 01, 2019 12:04 IST
IPL 2019: Rajasthan captain Ajinkya Rahane fined Rs 12 lakh for slow over-rate during CSK-RR clash- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM IPL 2019: Rajasthan captain Ajinkya Rahane fined Rs 12 lakh for slow over-rate during CSK-RR clash  

चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडिम में कल रात चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयलस के बीच आईपीएल 2019 का  12 मुकाबला खेला गया। इस मैच को मेजबानों ने 8 रनों से जीतकर इस सीजन में जीत की हैट्रिक लगाई वहीं राजस्थान की यह इस सीजन में लगातार तीसरी हार थी। राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे एक तरफ लगातार मिल रही हार से परेशान है, लेकिन इसी बीच उनकी मुश्किलें और बढ़ गई है।

अजिंक्य रहाणे के ऊपर इस मैच में स्लो ओवर रेट की वजह से 12 लाख रुपए का जुर्माना लगा है। इस आईपीएल में यह दूसरा मामला है जब कप्तान पर स्लो ओवर रेट की वजह से लाखों रुपए का जुर्माना लगाया गाय है। इससे पहले मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा पर भी 12 लाख रुपए का जुर्माना लग चुका है।

उल्लेखनीय है,  कप्तान महेंद्र सिह धोनी (नाबाद 75) के अर्धशतक के बाद गेंदबाजी के बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के 12वें मैच में रविवार को राजस्थान रॉयल्स को आठ रन से हराकर लीग में जीत की अपनी हैट्रिक पूरी कर ली।

चेन्नई की इस मैदान पर पिछले 15 मैचों में यह 14वीं जीत है। 

चेन्नई की इस सीजन में यह लगातार तीसरी जीत है और वह अब तालिका में छह अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गया है। वहीं राजस्थान को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है और वह सबसे नीचे है। 

चेन्नई ने यहां एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 175 रन का स्कोर बनाया और फिर राजस्थान को आठ विकेट पर 167 रन पर रोक दिया। 

चेन्नई से मिले 176 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पारी की दूसरी ही गेंद पर कप्तान अजिंक्य रहाणे (0) का विकेट खोने के बाद 14 रन के अंदर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए। 

इन तीन विकेटों में रहाणे के अलावा जोस बटलर (6) और पिछले मैच के शतकधारी संजू सैमसन (8) के विकेट भी शामिल हैं। इसके बाद स्टीव स्मिथ (28) और राहुल त्रिपाठी (39) ने चौथे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी कर राजस्थान को संकट से बाहर निकाला। 

खतरनाक होती इस साझेदारी को इमरान ताहिर ने त्रिपाठी को आउट करके तोड़ा। त्रिपाठी टीम के 75 के स्कोर पर चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। उन्होंने 24 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया। ताहिर ने इसके बाद स्मिथ को भी आउट कर राजस्थान का रास्ता मुश्किल कर दिया। स्मिथ ने 30 गेंदों पर दो चौके लगाए। राजस्थान को जीत के लिए अंतिम छह गेंदों 12 रन बनाने थे लेकिन टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन ही बना सकी। 

बेन स्टोक्स (46) ने 26 गेंदों पर एक चौका तीन छक्के लगाए। कृषणप्पा गौतम ने नौ,श्रेयस अय्यर ने शून्य और जोफरा आर्चर ने 11 गेंदों पर एक चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 24 रन बनाए। चेन्नई की ओर से ड्वेन ब्रावो, इमराह ताहिर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चहर ने दो-दो विकेट लिए। 

इससे पहले, चेन्नई ने कप्तान महेंद्र सिह धोनी (नाबाद 75) के अर्धशतक के सहारे पांच विकेट पर 175 रन का मजबूत स्कोर बनाया और उसके गेंदबाजों ने इस स्कोर का बचाव कर लिया। चेन्नई की शुरूआत खराब रही और उसने 4.5 ओवर में 27 रन के अंदर ही अपने तीन बल्लेबाजों अंबाती रायडू (1), शेन वाटसन (13) और केदार जाधव (8) का विकेट गंवा दिया। 

इसके बाद सुरेश रैना (36) और धोनी ने चौथे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की। रैना टीम के 88 के स्कोर पर चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। उन्होंने 32 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया। रैना के आउट होने के बाद धोनी ने ड्वेन ब्रावो (27) के साथ पांचवें विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी कर चेन्नई को पांच विकेट पर 175 रन के स्कोर तक पहुंचाया। 

चेन्नई ने अंतिम चार ओवर में 67 रन जबकि अंतिम ओवर में 28 रन बटोरे। धोनी ने 46 गेंदों पर चार चौके और चार छक्के लगाए। आईपीएल में उनका 21वां अर्धशतक है। लीग में धोनी का यह दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। ब्रावो ने 16 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया। रवींद्र जडेजा ने तीन गेंदों पर एक छक्के की मदद से नाबाद आठ रन बनाए। राजस्थान की ओर से जोफरा आर्चर ने दो और धवल कुलकर्णी, बेन स्टोक्स तथा जयदेव उनादकट ने एक-एक विकेट लिया। 

(With IANS Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement