Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2019 Preview: राजस्थान के सामने होगी केकेआर के बल्लेबाजों को रोकने की चुनौती

IPL 2019 Preview: राजस्थान के सामने होगी केकेआर के बल्लेबाजों को रोकने की चुनौती

जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनदकट और बेन स्ट्रोक्स जैसे गेंदबाजों ने टूर्नामेंट में अंतिम के ओवरों में अब तक काफी रन लुटाये है।

Reported by: Bhasha
Updated : April 07, 2019 13:03 IST
IPL 2019 Preview: राजस्थान के सामने होगी केकेआर के बल्लेबाजों को रोकने की चुनौती
Image Source : IPLT20.COM IPL 2019 Preview: राजस्थान के सामने होगी केकेआर के बल्लेबाजों को रोकने की चुनौती 

जयपुर। रायल चैलेंजर बेंगलोर के खिलाफ इंडियन सुपर लीग के मौजूदा सत्र में पहली जीत दर्ज कर आत्मविश्वास से भरी राजस्थान रायल्स की टीम रविवार को जब कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ अपने घरेलू मैदान में उतरेगी तो उसके सामने आंद्रे रसेल, नितीश राणा, रोबिन उथप्पा और शुभमान गिल जैसे लय में चल रहे बल्लेबाजों को रोकने की चुनौती होगी। 

जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनदकट और बेन स्ट्रोक्स जैसे गेंदबाजों ने टूर्नामेंट में अंतिम के ओवरों में अब तक काफी रन लुटाये है। ऐसे में चैलेंजर बेंगलोर के खिलाफ शुक्रवार को पावर हिटिंग का जबर्दस्त नमूना पेश करने वाले आंद्रे रसेल (13 गेंद में नाबद 48 रन) को रोकने के लिए अपनी रणनीति पर फिर से विचार करना होगा। 

राजस्थान के लिए सबसे बड़ा सकारात्मक श्रेयस गोपाल रहे हैं, जिन्होंने अपनी गुगली से विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और शिमरोन हेटमेयर को चकमा देने के साथ चार ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 3 विकेट लिए। बेंगलोर के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद भी राजस्थान की टीम में कई खामियां हैं जिसमें वे सुधार करना चाहेंगे। किंग्स इलेवन पंजाब, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस टीम ने अच्छी स्थिति में होने के बाद भी मैच गंवा दिया। 

स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स जैसे टीम के स्टार खिलाड़ी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए हैं। इस आईपीएल का पहला शतक लगाने वाले संजू सैमसन, जोस बटलर और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अच्छी बल्लेबाजी की है। सुनील नारायण, कुलदीप यादव और पीयूष चावला की अगुवाई में केकेआर का गेंदबाजी विभाग यहां के सवाई मान सिंह स्टेडियम में विकेट का फायदा उठाने की कोशिश करेगा। इस पिच पर स्पिनरों को अच्छा टर्न मिला है और गेंद नीची रही है। 

बल्लेबाजों की शानदार लय के दम पर केकेआर इस विश्वास के साथ मुकाबले में उतरेगा कि उनकी टीम किसी भी स्थिति से जीत सकती है। दोनों टीमों को हालांकि गुलाबी नगरी में 40 डिग्री सेल्सियस के तापमान के साथ भीषण गर्मी की चुनौती से निपटना होगा। 

मैच रात आठ बजे से शुरू होगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement