Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2019 Points Table: MI vs SRH, मुंबई की जीत के बाद ये है पॉइंट्स टेबल का हाल, दिल्ली 1 पायदान नीचे लुढ़की

IPL 2019 Points Table: MI vs SRH, मुंबई की जीत के बाद ये है पॉइंट्स टेबल का हाल, दिल्ली 1 पायदान नीचे लुढ़की

मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर में हराकर प्लेऑफ का टिकट पक्का कर लिया है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : May 03, 2019 16:38 IST
मुंबई इंडियंस, आईपीएल...
Image Source : IPLT20.COM मुंबई इंडियंस, आईपीएल 2019

IPL Points Table 2019: मुंबई इंडियंस ने गुरुवार, 2 मई को अपने घर वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के 51वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर में हराकर प्लेऑफ का टिकट पक्का कर लिया है।

क्विंटन डीकॉक मुंबई की इस जीत के हीरो रहे जिन्होंने नाबाद 69 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 2 छक्के निकले। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट अपने नाम किए।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए। इसके जवाब में हैदराबाद भी 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 162 रन ही बना सकी जिससे मैच सुपर ओवर तक चला गया। मनीष पांडेय ने 47 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 71 रन बनाए। मोहम्मद नबी ने 20 गेंदों पर दो छक्के और इतने ही चौकों की मदद से 31 रनों की पारी खेली। 

सुपर ओवर में हैदराबाद सिर्फ चार गेंद खेलकर आठ रन ही बना सकी और उसके दोनों बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गए। मुंबई ने तीन गेंदों पर बिना विकेट गंवाए इस लक्ष्य को हासिल कर प्लेऑफ में जगह बनाई। जसप्रीत बुमराह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड दिया गया।

इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में मुंबई ने दिल्ली को पछाड़कर दूसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स तीसरे पायदान पर आ गई है। दोनों टीमों के 16-16 अंक है लेकिन मुंबई बेहतर नेट रन रेट के आधार पर दिल्ली से उपर है। टेबल में चेन्नई 18 अंको के साथ टॉप पर काबिज है।

Orange Cap: आईपीएल 2019 में इस समय सबसे ज्यादा रनों के साथ सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा कर रखा है। वॉर्नर के नाम 12 मैचों में 692 रन है। 12 मैचों में 520 रनों के साथ पंजाब के केएल राहुल दूसरे नंबर पर काबिज हैं।

Purple Cap: आईपीएल 2019 में सबसे अधिक 25 विकेट लेकर दिल्ली कैपिल्टस के तेज गेंदबाज कगिसो रबाड़ा पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं। रबाड़ा ने ये विकेट मैच 12 मैच में लिए हैं। रबाडा के पीछे चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर है जिन्होंने 13 मैचों में 21 विकेट झटके हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement