Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2019 Points Table: KXIP vs KKR, कोलकाता की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फेरबदल, जानिए किस स्थान पर पहुंची केकेआर

IPL 2019 Points Table: KXIP vs KKR, कोलकाता की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फेरबदल, जानिए किस स्थान पर पहुंची केकेआर

केकेआर की यह 13 मैचों में छठी जीत है जिससे उसके 12 अंक हो गये हैं। प्लेऑफ में पहुंचने के लिये उसे न सिर्फ मुंबई इंडियन्स के खिलाफ अगले मैच में जीत दर्ज करनी होगी बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद की हार की भी दुआ करनी होगी।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: May 03, 2019 23:56 IST
शुभमन गिल- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM शुभमन गिल, बल्लेबाज केकेआर 

IPL Points Table 2019: क्रिस लिन की तूफानी पारी तथा शुभमान गिल के धैर्य और आक्रामकता से सजे अर्धशतक के दम पर कोलकाता नाइटराइडर्स ने शुक्रवार को यहां किंग्स इलेवन पंजाब को 12 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से हराकर आईपीएल 2019 के प्लेआफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदें जीवंत रखी। 

लिन ने 22 गेंदों पर 46 रन की तूफानी पारी खेलकर केकेआर को शानदार शुरुआत दिलायी। दूसरे सलामी बल्लेबाज गिल ने एक छोर संभाले रखकर 49 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 65 रन की नाबाद पारी खेली। जिससे केकेआर ने 18 ओवर में तीन विकेट पर 185 रन बनाकर जीत दर्ज की। आंद्रे रसेल ने 14 गेंदों पर 24, रोबिन उथप्पा ने 14 गेंदों पर 22 रन और कप्तान दिनेश कार्तिक ने नौ गेंदों पर नाबाद 21 रन का योगदान दिया। 

इससे पहले पंजाब ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर सैम कुरेन (24 गेंदों पर नाबाद 55) की जीवनदान मिलने के बाद खेली गयी अर्धशतकीय पारी तथा निकोलस पूरण (27 गेंदों पर 48 रन) की धुआंधार बल्लेबाजी की बदौलत खराब शुरुआत से उबरकर छह विकेट पर 183 रन बनाये थे। मयंक अग्रवाल ने 26 गेंदों पर 36 रन का योगदान दिया। 

केकेआर की यह 13 मैचों में छठी जीत है जिससे उसके 12 अंक हो गये हैं। प्लेऑफ में पहुंचने के लिये उसे न सिर्फ मुंबई इंडियन्स के खिलाफ अगले मैच में जीत दर्ज करनी होगी बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद की हार की भी दुआ करनी होगी। किंग्स इलेवन पंजाब 13 मैचों में आठवीं हार से प्लेआफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गया है। 

आईपीएल 2019 पॉइंट्स टेबल

टीमें  मैच  जीत  हार  ड्रा  अंक  नेट रन रेट 
चेन्नई सुपर किंग्स 13 9 4 0 18 +0.209
दिल्ली कैपिटल्स 13 8 5 0 16 -0.096
मुंबई इंडियंस    12 7 5 0 14 +0.347
सनराइजर्स हैदराबाद 12 6 6 0 12 +0.709
कोलकाता नाइट राइडर्स  13 6 7 0 12 +0.173
राजस्थान रॉयल्स   13 5 7 0 11 -0.321
किंग्स इलेवन पंजाब    13 5 8 0 10  -0.351
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 13 4 8 1 09 -0.694

 

Orange Cap- आईपीएल 2019 में इस समय सबसे ज्यादा रनों के साथ सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा कर रखा है। वॉर्नर के नाम 12 मैचों में 692 रन है। वॉर्नर ने अभी तक इस सीजन में 7 अर्धशतक और 1 शतक है। अगर वॉर्नर इसी रफतार से रन बनाते रहे तो ऑरेंज कैप वो ही लेकर जाएंगे।

Purpal Cap - आईपीएल 2019 में सबसे अधिक 25 विकेट लेकर दिल्ली कैपिल्टस के तेज गेंदबाज कगिसो रबाड़ा पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं। रबाड़ा ने ये विकेट मैच 12 मैच में लिए हैं। रबाडा के पीछे चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर है। जिनके नाम 13 मैच में 21 विकेट हो चुके हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement