आईपीएल के मौजूदा सत्र में रविवार, 28 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया। कोलकाता में खेले गए इस मैच में मेजबान टीम ने मुंबई इंडियंस को 34 रनों से हरा दिया। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आंद्रे रसेल की तूफानी पारी की बदौलत 232 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में मुंबई निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 198 रन ही बना सकी। इसके साथ ही कोलकाता ने टी-20 क्रिकेट में 100वीं जीत अपने नाम कर ली।
इस मामले में मुंबई इंडियन्स 115 जीत के साथ पहले नंबर पर जबकि चेन्नई सुपर किंग्स 113 टी-20 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं आईपीएल की बात करे तो मुंबई इस टूर्नामेंट में मुंबई एकलौती ऐसी टीम है जिसने 100 जीत दर्ज की हैं। मुंबई आईपीएल में अब तक 104 मैच अपने नाम कर चुकी है। वहीं चेन्नई ने आईपीएल में 98 और केकेआर ने 91 मैच अपने नाम किए हैं।
इस रोमांचक मुकाबले में कोलकाता की ओर से सुनील नरेल, आंद्रे रसेल और हैरी गर्नी ने 2-2 विेकेट झटके। वहीं पीयूष चावला को 1 सफलता मिली। पीयूष चावला ने क्रुणाल पांड्या को पवेलियन का रास्ता दिखाया। चावला इस मैच में काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने चार ओवरों में 57 रन लुटा दिए। इसके बावजूद पीयूष चावला ने आईपीएल में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। दरअसल, पीयूष चावला ने आईपीएल में 150 विकेट पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वह तीसरे गेंदबाज हैं।
चावला से पहले अमित मिश्रा और श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ये मुकाम हासिल कर चुके हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मलिंगा 166 विकेट के साथ पहले नंबर पर हैं। वहीं 152 विकेट लेकर अमित मिश्र दूसरे स्थान पर हैं। बता दें कि आईपीएल के 12वें सीजन में पीयूष चावला अब तक कुल 12 मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देकर 3 विकेट है जो उन्होंने राज्थान के खिलाफ मैच में किया था।