Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2019: हैदराबाद के ऑलराउंडर नबी का बड़ा बयान, कहा- इस खिलाड़ी को नंबर 3 पर करनी चाहिए बैटिंग

IPL 2019: हैदराबाद के ऑलराउंडर नबी का बड़ा बयान, कहा- इस खिलाड़ी को नंबर 3 पर करनी चाहिए बैटिंग

मोहम्मद नबी का मानना है कि डेविड वार्नर और जानी बेयरस्टा की गैर मौजूदगी में तीसरे नंबर पर मनीष पांडे को बल्लेबाजी के लिये उतरना चाहिये।

Reported by: Bhasha
Updated : May 03, 2019 11:48 IST
मोहम्मद नबी,...
Image Source : IPLT20.COM मोहम्मद नबी, सनराइजर्स हैदराबाद

मुंबई। सनराइजर्स हैदराबाद के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद नबी का मानना है कि डेविड वार्नर और जानी बेयरस्टा की गैर मौजूदगी में तीसरे नंबर पर मनीष पांडे को बल्लेबाजी के लिये उतरना चाहिये।

तीसरे नंबर पर पांडे ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 47 गेंद में नाबाद 71 रन बनाये और मैच को सुपर ओवर तक ले गए। सुपर ओवर में हालांकि हैदराबाद को पराजय झेलनी पड़ी। नबी ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘ मुझे लगता है कि उसे तीसरे नंबर पर उतरना चाहिये । पिछले कुछ मैचों में उसने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है । यह टीम के लिये भी अच्छा है क्योंकि वार्नर और बेयरस्टा स्वदेश लौट चुके हैं।’’नबी ने कहा कि उनके सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के बावजूद जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा के यार्कर को खेल पाना मुश्किल था।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने बड़े शाट लगाने की कोशिश की लेकिन उनकी गेंदबाजी शानदार थी। गेंद स्विंग ले रही थी और उन्होंने उम्दा यार्कर भी डाले। यार्कर पर छक्का लगाना आसान नहीं होता और यही वजह है कि हम एक दो रन ले रहे थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सभी को पता है कि बुमराह डैथ ओवरों में कितना खतरनाक गेंदबाज है और उसने आखिर में बेहतरीन गेंदबाजी की और सुपर ओवर भी शानदार डाला।’’ उन्होंने सुपर ओवर रशीद खान से कराने के फैसले को सही ठहराते हुए कहा, ‘‘रशीद शानदार गेंदबाज है और उसने चार ओवर बहुत अच्छे डाले थे। यही वजह है कि उसे सुपर ओवर दिया गया। क्रिकेट में यह होता है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement