Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2019, मुम्बई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते पूरे आईपीएल से बाहर हुआ ये मैच जीताऊ खिलाड़ी

IPL 2019, मुम्बई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते पूरे आईपीएल से बाहर हुआ ये मैच जीताऊ खिलाड़ी

जोसेफ को न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने के चोटिल होने के कारण बाद में टीम से जोड़ा गया था।

Reported by: Bhasha
Published : April 16, 2019 15:02 IST
अलजारी जोसेफ
Image Source : IPLT20.COM अलजारी जोसेफ, मुंबई इंडियंस 

मुंबई। मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेलने वाले वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ कंधे की चोट के कारण आईपीएल के आगामी मैचों में नहीं खेल पाएंगे। इससे मुम्बई को बीच आयीपीअले में बड़ा झटका लगा है।

एंटिगा का यह युवा खिलाड़ी 13 अप्रैल को मुंबई इंडियन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय चोटिल हो गया था।

सूत्रों ने पीटीआई से कहा, ‘‘उनका कंधा अपनी जगह से खिसक गया है और आईपीएल के वर्तमान सत्र में आगे नहीं खेल पाएंगे। ’’

जोसेफ को न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने के चोटिल होने के कारण बाद में टीम से जोड़ा गया था। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ छह अप्रैल को आईपीएल में अपने पदार्पण मैच में 12 रन देकर छह विकट लिये थे। इतना ही नहीं इसके अलावा एक मैच में समझदारी भरी बल्लेबाज़ी से भी अलजारी ने मुम्बई को मैच जीताया था। इस तरह अचानक उनका चोटिल होकर आईपीएल से बाहर जाना मुम्बई को भरी पड़ सकता है।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement