मुंबई। भारतीय टीम के हिटमैन व उप कप्तान रोहित शर्मा पैर में चोट के कारण बीती रात किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल मैच में नहीं खेल पाये थे. लेकिन मुंबई इंडियन्स के कप्तान बने उनके साथी कीरेन पोलार्ड ने कहा कि उन्हें केवल ऐहतियात के तौर पर विश्राम दिया गया और अगले मैच में वह वापसी कर सकते हैं।
विश्व कप टीम चयन से पांच दिन पहले चोट के कारण रोहित मैदान पर नहीं उतरे। वह मंगलवार को अभ्यास के दौरान चोटिल हो गये थे। यह आईपीएल के 11 सत्रों में पहला अवसर है जबकि वह मैच में नहीं खेले।
रोहित की जगह मुंबई इंडियन्स की कप्तानी का दायित्व संभालने वाले पोलार्ड ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर रोहित टीम का कप्तान है और केवल ऐहतियात के तौर पर उन्हें विश्राम दिया गया। उन्हें अगले मैच में वापसी करनी चाहिए।’’
बता दें की रोहित शर्मा के मैच में ना खेलने के बावजूद पोलार्ड ने कप्तानी का दायित्व बखूबी संभाला। पोलार्ड ने पिच पर अकेले खूँटा गाड़ कर बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को जीत दिलाई।
पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लोकेश राहुल (नाबाद 100) और क्रिस गेल (63) की बेहतरीन पारियों के दम पर 20 ओवरों चार विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए। मुंबई ने केरन पोलार्ड की 31 गेंदों पर 10 छक्के और तीन चौकों की मदद से खेली गई 83 रनों की पारी के दम पर आखिरी गेंद पर सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।