Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2019, KKR vs MI: केकेआर द्वारा बल्लेबाजी क्रम में फेरबदल पर शुभमन गिल ने दिया ये बयान

IPL 2019, KKR vs MI: केकेआर द्वारा बल्लेबाजी क्रम में फेरबदल पर शुभमन गिल ने दिया ये बयान

शुभमान गिल ने आईपीएल के इस सत्र में अपने दोनों अर्धशतक सलामी बल्लेबाज के रूप में लगाये हैं लेकिन इस युवा बल्लेबाज ने बल्लेबाजी क्रम में उनके स्थान बदलते रहने के कोलकाता नाइटराइडर्स के फैसले का बचाव किया और कहा कि वह किसी भी स्थान पर खेलने से खुश हैं।

Reported by: Bhasha
Published : April 29, 2019 12:12 IST
IPL 2019 KKR vs Mi Shubhman Gill Kolkata Knight Riders S Gill KKR Beat MI With 34 Runs
Image Source : IPLT20.COM IPL 2019 KKR vs Mi Shubman Gill Kolkata Knight Riders S Gill KKR Beat MI With 34 Runs

कोलकाता। शुभमान गिल ने आईपीएल के इस सत्र में अपने दोनों अर्धशतक सलामी बल्लेबाज के रूप में लगाये हैं लेकिन इस युवा बल्लेबाज ने बल्लेबाजी क्रम में उनके स्थान बदलते रहने के कोलकाता नाइटराइडर्स के फैसले का बचाव किया और कहा कि वह किसी भी स्थान पर खेलने से खुश हैं। इस सत्र में केवल तीसरी बार पारी का आगाज करते हुए 19 वर्षीय गिल ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ रविवार को 76 रन बनाये जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है। उनसे मिली शानदार शुरुआत से केकेआर दो विकेट पर 232 रन बनाने में सफल रहा।

इस साल के शुरू में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की तरफ से वनडे में तीसरे नंबर के बल्लेबाज के रूप में पदार्पण करने वाले गिल को आईपीएल में विभिन्न स्थानों पर आजमाया गया जिनमें नंबर सात भी शामिल है। 

गिल ने केकेआर की 34 रन से जीत के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘क्रिस लिन और सुनील नारायण (सलामी बल्लेबाज के रूप में) अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। नारायण अच्छी शुरुआत दे रहा है। इसलिए खुशी है कि मुझे मौका मिला और मैंने उसका पूरा फायदा उठाया।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘यह इस आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है विशेषकर तब जबकि हमने लगातार छह मैच गंवाये थे। हमने विभिन्न मैच परिस्थितियों में अलग अलग तरह से अभ्यास किया था। यह रणनीति बनाने और मैदान पर उस पर अमल करने से जुड़ा मसला है।’’ 

गिल से पूछा गया कि क्या आईपीएल की सफलता से उन्हें आगे बेहतर मौके मिलने की उम्मीद है, पंजाब के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘मैं अभी इतने आगे की नहीं सोच रहा हूं। यह अच्छा प्रदर्शन और जो भी मौका मिले उसका फायदा उठाने से जुड़ा है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement