इमरान ताहिर के 27 रन पर 4 विकेट के बाद सुरेश रैना की नाबाद 58 रन की अर्धशतकीय पारी की मदद से मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से हरा दिया।
इस तरह चेन्नई की आठ मैचों में ये सातवीं जीत है और वह 14 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर कायम है। वहीं, कोलकाता को आठ मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा है और वह आठ अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। इसके अलावा मैच में कई दिलचस्प रिकॉर्ड बने. चलिए डालते है उनपर एक ख़ास नजर:-
1. क्रिस लिन ने आज अपने आईपीएल करियर का 8वां अर्धशतक लगाया।
2. शेन वाटसन आज एलपीडब्लू आउट हुए हैं, एसा पहली बार था, कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए शेन वाटसन आईपीएल में एलपीडब्लू आउट हुए हो।
3. रविन्द्र जडेजा ने आज अपने 4 ओवर में 49 रन खर्च किये। इससे पहले साल 2015 में भी मुंबई के खिलाफ उन्होंने अपने 4 ओवर में 49 रन खर्च किये थे। यह 49 रन उनके द्वारा आईपीएल में खर्च किये गए सबसे ज्यादा रन है।
4. सुरेश रैना ने केकेआर के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने डेविड वार्नर के 762 रनों को पीछे छोड़ा है।केकेआर के खिलाफ उनके नाम 810 रन दर्ज हो गए है।
5. सुरेश रैना ने आज अपने आईपीएल करियर का 36वां अर्धशतक लगाया। यह उनके इस आईपीएल का पहला अर्धशतक था।
6. चेन्नई की यह केकेआर के खिलाफ 14वीं जीत थी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच कुल 22 मैच खेले गए थे। जिसमे से 13 मैच चेन्नई की टीम ने जीते हुए थे। वहीं 8 मैच केकेआर की टीम ने जीते हुए थे। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा।
7. ईडन गार्डन में चेन्नई की यह पांचवी जीत थी। इससे पहले इस स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच कुल 8 मैच खेले गए थे। जिसमे से दोनों ही टीमों ने 4-4 मैच जीते हुए थे।
8. इमरान ताहिर ने आज अपने 4 ओवर में मात्र 27 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। यह उनके आईपीएल करियर के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हैं।
9. इमरान ताहिर ने इस आईपीएल में अबतक कुल 13 विकेट हासिल कर लिए है और पर्पल कैप को हासिल कर लिया है।
10. आंद्रे रसेल आज मात्र 10 रन पर आउट हुए है। यह इस आईपीएल में पहली बार था, कि वह 40 से अधिक का स्कोर नहीं बना पाए। इससे पहले उन्होंने अपनी खेली 6 पारियों में 40 से अधिक का स्कोर बनाया था