चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगी फाइनल में पहुंचने की जंग, जानें कहां होगा पहला क्वालीफायर मुकाबला
मुंबई। मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल 2019 के पहले क्वालीफायर में सात मई को अपने घरेलू मैदान चेपक पर मुंबई इंडियन्स से भिड़ेगा जबकि दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद आठ मई को विशाखापट्टनम में एलिमिनेटर में भिड़ेंगे। मुंबई ने रविवार को यहां कोलकाता नाइटराइडर्स को नौ विकेट से हराकर अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। उसकी इस जीत से हैदराबाद 12 अंक होने के बावजूद प्लेऑफ में पहुंच गया। यह आईपीएल में पहला अवसर है जबकि कोई टीम इतने कम अंक होने पर भी प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही।मुंबई (नेट रन रेट 0.421), चेन्नई (0.131) और दिल्ली (0.04) तीनों टीमों के समान 18 अंक रहे लेकिन पहली दो टीमें बेहतर रन गति के कारण शीर्ष दो स्थानों पर रही। केकेआर (नेट रन रेट 0.028) को प्लेऑफ में पहुंचने के लिये केवल जीत की जरूरत थी लेकिन हारने से उसने 12 अंकों के साथ अपने अभियान का अंत किया। सनराइजर्स (0.577) और किंग्स इलेवन पंजाब (-0.251) के भी 12 . 12 अंक रहे लेकिन हैदराबाद की टीम बेहतर रन गति के आधार पर प्लेऑफ में पहुंच गयी।
मुंबई और चेन्नई दोनों तीन . तीन बार की चैंपियन हैं। ये दोनों टीमें सात मई को चेन्नई में पहला क्वालीफायर खेलेंगी जबकि दिल्ली और हैदराबाद आठ मई को विशाखापट्टनम में एलिमिनेटर में भिड़ेंगी। इस मैच की विजेता टीम पहले क्वालीफायर में हारने वाली टीम से दस मई को विशाखापट्टनम में दूसरा क्वालीफायर खेलेगी। फाइनल 12 मई को हैदराबाद में खेला जाएगा।
राजस्थान रायल्स (नेट रन रेट -0.449) सातवें और रायल चैलेंजर्स बेंगलोर (-0.607) 11-11 अंक लेकर क्रमश: सातवें और आठवें स्थान पर रहे। इस तरह से पहली बार शीर्ष पर रहने वाली टीम और सबसे निचले पायदान वाली टीम के बीच केवल सात अंक का अंतर रहा।
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस, आईपीएल 2019 पहला क्वालीफायर के लिए दोनों टीम
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, युवराज सिंह, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मयंक मारकंडे, राहुल चाहर, अनूकुल रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, क्विंटन डी कॉक, एविन लुइस, केरन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैक्लेनघन, एडम मिल्ने, जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर सरन, पंकज जायसवाल, रसिख सलाम, जसप्रीत बुमराह।
चेन्नई सुपर किंग्स
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अंबाती रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो, दीपक चहर, शार्दूल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरे, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मिशेल सैंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा।