इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन की अंतिम जंग उन दो टीमों के बीच होनी है, जो तीन-तीन बार खिताब जीत चुकी हैं और चौथी बार फाइनल में पहुंची हैं। रविवार को होने वाले फाइनल में आईपीएल खिताब के लिए गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम 5वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई की टीम में इस बार युवराज सिंह भी हैं। चेन्नई के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू के बाद अनुभवी ऑलराउंडर युवराज सिंह के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया। युवराज सिंह और रोहित शर्मा ने भारत के लिए कई अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक साथ खेला है।
हालांकि जब ये दोनों पहली बार मिले तो कुछ खास मुलाकात नहीं हुई। दरअसल इसके बारे में खुद रोहित और युवराज ने एक वीडियो में बताया है, जिसे मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। वीडियो में रोहित शर्मा कहते हैं, 'युवी मेरे लिए हमेशा बड़े भाई की तरह रहा है। लेकिन हमारे कुछ शुरुआती अनुभव बहुत खुशनुमा नहीं रहे थे। बस में युवी के लिए एक स्थान तय था, जहां सिर्फ वही बैठता था। एक बार मैं वहां बैठ गया था। उसके लिए मेरे और युवी के बीच में कुछ हुआ, मैं उसे बहस नहीं कहूंगा। लेकिन उसके और मेरे बीच आंखों ही आंखों में कुछ तीखी बातचीत हुई थी। इसका मतलब यह नहीं है की वह घमंडी है। लेकिन वह युवराज सिंह है। युवराज सिंह का मतलब एटीट्यूड और बहुत कुछ।'
वैसे युवराज सिंह ने रोहित शर्मा की बातों से सहमति नहीं जताई। युवराज के मुताबिक रोहित शर्मा ने थोड़ा मिर्च मसाला लगाकर कहानी को पेश किया। युवराज कहते हैं, 'मुझे याद है जब रोहित टीम में आया था और मैंने इससे हाथ मिलाया था। इसने कहानी में मिर्च मसाला डालकर पेश किया है।'
देखें वीडियो-