Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2019: आईपीएल में चौथी फिफ्टी जड़ते ही पृथ्वी शॉ ने हासिल किया खास मुकाम

IPL 2019: आईपीएल में चौथी फिफ्टी जड़ते ही पृथ्वी शॉ ने हासिल किया खास मुकाम

दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार, 8 मई को खेले गए आईपीएल 2019 के एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 2 विकेट से हराकर क्वालीफायर-2 में जगह बनाई।

Written by: India TV Sports Desk
Published : May 09, 2019 10:04 IST
पृथ्वी शॉ, दिल्ली...
Image Source : IPLT20.COM पृथ्वी शॉ, दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार, 8 मई को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 2 विकेट से हराकर क्वालीफायर-2 में जगह बनाई। विशाखापत्तनम के डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 162 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में दिल्ली ने एक गेंद शेष रहते आठ विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच में दिल्ली की ओर से सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 38 गेंदों में 56 रन की पारी खेली। इसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इस सीजन पृ्थ्वी का ये दूसरा अर्धशतक है। इसके साथ ही पृथ्वी शॉ ने आईपीएल में शुभमन गिल के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

दरअसल, पृथ्वी शॉ आईपीएल इतिहास में 20 साल से कम उम्र में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में संयुक्त रुप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। 19 साल के पृथ्वी शॉ आईपीएल में अब तक कुल 4 अर्धशतक लगा चुके हैं। पिछले सीजन में उन्होंने 2 अर्धशतक जड़े थे। शॉ से पहले शुभमन आईपीएल में 4 अर्धशतक लगाने का कारनामा कर चुके हैं। आईपीएल इतिहास में 20 साल से कम उम्र में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में ऋषभ पंत, संजू सैमसन और ईशान किशन 3-3 अर्धशतक के साथ संयुक्त रुप से दूसरे नंबर पर हैं।

गौरतलब है कि आईपीएल के मौजूदा सीजन में पृथ्वी शॉ 15 मैचों में 23.20 की औसत और 134.88 के स्ट्राइक रेट से 348 रन बना चुके हैं। इस सीजन उनका उच्चतम स्कोर 99 रन है जो उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बनाया था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement