Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2019: रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट में पूरे किए 8000 रन, ऐसा करने वाले दुनिया के 8वें बल्लेबाज बने हिटमैन

IPL 2019: रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट में पूरे किए 8000 रन, ऐसा करने वाले दुनिया के 8वें बल्लेबाज बने हिटमैन

अपना 307वां टी20 मैच खेल रहे रोहित को इस मुकाम पर पहुंचने के लिये इस मैच से पहले 12 रन की दरकार थी। उन्होंने क्रिस मौरिस पर चौका लगाकर 8000 रन पूरे किये। 

Reported by: Bhasha
Published on: April 18, 2019 20:55 IST
IPL 2019: रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट में पूरे किए 8000 रन, ऐसा करने वाले दुनिया के 8वें बल्लेबाज बन- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM IPL 2019: रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट में पूरे किए 8000 रन, ऐसा करने वाले दुनिया के 8वें बल्लेबाज बने हिटमैन

नई दिल्ली। रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने वाले दुनिया के आठवें और भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गये हैं। उन्होंने मुंबई इंडियन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार को यहां खेले गये आईपीएल मैच में यह उपलब्धि हासिल की। 

अपना 307वां टी20 मैच खेल रहे रोहित को इस मुकाम पर पहुंचने के लिये इस मैच से पहले 12 रन की दरकार थी। उन्होंने क्रिस मौरिस पर चौका लगाकर 8000 रन पूरे किये। 

रोहित ने इनमें से 4716 रन आईपीएल में बनाये हैं। आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में कोहली और रैना दोनों रोहित से आगे हैं। रोहित से पहले भारत की तरफ से सुरेश रैना (8216 रन) और विराट कोहली (8183 रन) ने टी20 में 8000 रन पूरे किये थे। क्रिस गेल ने टी20 में सर्वाधिक 12670 रन बनाये हैं। 

उनके बाद ब्रैंडन मैकुलम (9922 रन), ब्रैंडन मैकुलम (9222 रन), शोएब मलिक (8701 रन) और डेविड वार्नर (8561 रन) का नंबर आता है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement