Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सुपर ओवर डालने से पहले कागिसो रबाडा ने अपने कप्तान से कही थी यह बात, श्रेयस अय्यर ने खुद किया खुलासा

सुपर ओवर डालने से पहले कागिसो रबाडा ने अपने कप्तान से कही थी यह बात, श्रेयस अय्यर ने खुद किया खुलासा

रबाडा की शानदार गेंदबाजी से शनिवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के इतिहास में सुपर ओवर में अपने सबसे कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए तीन रन से जीत दर्ज की।

Reported by: Bhasha
Updated : March 31, 2019 15:24 IST
IPL 2019, DC vs KKR: Shreyas Iyer heaps praise on Kagiso Rabada after Super Over heroics
Image Source : IPL IPL 2019, DC vs KKR: Shreyas Iyer heaps praise on Kagiso Rabada after Super Over heroics

नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि उनके तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने सुपर ओवर में 10 रनों का बचाव करने के लिए केवल यॉर्कर गेंद करने का वादा किया जिससे टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत दर्ज करने में सफल रही। रबाडा की शानदार गेंदबाजी से शनिवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के इतिहास में सुपर ओवर में अपने सबसे कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए तीन रन से जीत दर्ज की। 

इससे पहले जीत के लिये 186 रन के विशाल लक्ष्य के करीब पहुंचकर दिल्ली कुलदीप यादव के आखिरी ओवर में छह रन नहीं बना सकी। दोनों टीमों का स्कोर बराबरी पर रहा और मैच सुपर ओवर तक खिंचा । दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी रबाडा की तारीफ करते हुए अय्यर ने कहा,‘‘सुपर ओवर से पहले रबाडा और मेरे बीच बातचीत हुई और उसने मुझे कहा था कि वह हर गेंद पर यॉर्कर डालेगा। ऐसा करने के लिए आपके पास विशेष कौशल होना चाहिए।’’ 

अय्यर ने स्वीकार किया कि अंतिम ओवर में दिल्ली को सिर्फ छह रन चाहिए थे और ऐसे में उन्होंने उम्मीद नहीं की थी मैच सुपर ओवर में जाएगा। 

उन्होंने कहा,‘‘निश्चित रूप से यह हमारे लिए लंबा दिन था। हमें उम्मीद नहीं थी कि मैच इतनी देर तक खिंचेगा। मुझे लगा था एक ओवर शेष रहते हम लक्ष्य हासिल कर लेंगे।’’ 

दिल्ली के कप्तान ने कहा,‘‘उस ओवर (आखिरी ओवर) के लिए कुलदीप यादव को श्रेय दिया जाना चाहिए।’’ केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा कि दोनों टीमों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। 

उन्होंने कहा,‘‘मुझे लगता है कि यह शानदार मुकाबला था, दोनों टीमों ने बहुत अच्छा संघर्ष किया। मैच सुपर ओवर में चला गया और उनकी टीम जीत गयी।’’

 
कार्तिक ने कहा,‘‘मुझे लगता है कि प्रसिद्ध कृष्णा (सुपर ओवर में गेंदबाजी करने वाले) अंतिम ओवरों में हमारे लिए गेंदबाजी कर रहा है। इसलिए सुपर ओवर के लिए उन्हें चुना गया और मुझे लगता है कि उसने कमाल की गेंदबाजी की, यह बनाने के लिए एक सीधा आगे का निर्णय था। और मुझे लगता है कि वह वास्तव में अच्छी गेंदबाजी करता है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement