Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2019: ऋषभ पंत की मैच फिक्सिंग वाली रिकॉर्डिंग पर बीसीसीआई ने दी सफाई

IPL 2019: ऋषभ पंत की मैच फिक्सिंग वाली रिकॉर्डिंग पर बीसीसीआई ने दी सफाई

बीसीसीआई के एक अधिका ने इस मामले को खारिज करते हुए पीटीआई को टिप्पणी दि “पंत ने अपने इस वाक्य से पहले क्या कहा उसे किसी ने नहीं सुना। दरअसल वो कप्तान श्रेयस अय्यर से ऑफ साइड पर फील्डर बढ़ाने की बात कह रहे थे ताकि चौका बचाया जा सके।”

Written by: India TV Sports Desk
Published : April 01, 2019 12:27 IST
IPL 2019, DC vs KKR: Rishabh Pant's stump mic chatter goes viral, BCCI clears air
Image Source : BCCI IPL 2019, DC vs KKR: Rishabh Pant's stump mic chatter goes viral, BCCI clears air

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शनिवार रात को आईपीएल 2019 का 10 मुकाबला खेला गया था। यह मुकाबला एक तरफ सुपर ओवर की वजह से चर्चा में था वहीं दूसरी तरफ ऋषभ पंत की स्टंप माइक में कैद हुई एक रिकॉर्डिंग की वजह से भी इस मैच ने सुर्खिया बटौरी। हुआ यह था कि चौथे ओवर के दौरान पंत ने गेंद डलने से पहले ही कह दिया था कि इस गेंद पर चौका लगेगा और अगली ही गेंद पर केकेकआर के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने उस पर चौका जड़ दिया था।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ जिसके बाद आईपीएल फिक्स होने की बात होने लगी। जब बात ज्यादा बढ़ी तो बीसीसीआई ने खुद सामने आकर इस घटना पर सफाई दी।

बीसीसीआई के एक अधिका ने इस मामले को खारिज करते हुए पीटीआई को टिप्पणी दि “पंत ने अपने इस वाक्य से पहले क्या कहा उसे किसी ने नहीं सुना। दरअसल वो कप्तान श्रेयस अय्यर से ऑफ साइड पर फील्डर बढ़ाने की बात कह रहे थे ताकि चौका बचाया जा सके।”

बताया यह भी जा रहा है कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायर हो रहा है वो आधा है और किसी ने जानबूझकर इस  तरह की हरकत की है।

उल्लेखनीय है कि इस मैच में केकेआर ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को 186 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन दिल्ली की टीम पृथ्वी शॉट के 99 रनों के बावजूद इस लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकी और यह मैच टाइ हो गया। अंत में सुपर ओवर में रबाड़ा की घातक गेंदबाजी की मदद से दिल्ली ने यह मैच अपने नाम कर लिया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement