Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2019: हार का छक्का लगा चुकी विराट कोहली की आरसीबी को मिली 'स्टेन गन'

IPL 2019: हार का छक्का लगा चुकी विराट कोहली की आरसीबी को मिली 'स्टेन गन'

स्टेन के टीम के साथ जुड़ने से इंडियन प्रीमियर लीग की तालिका में आखिरी स्थान पर काबिज इस टीम की गेंदबाजी इकाई को बल मिलेगा।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : April 12, 2019 18:30 IST
IPL 2019: हार का छक्का लगा चुकी विराट कोहली की आरसीबी को मिलेगी 'स्टेन गन'
Image Source : GETTY IMAGES IPL 2019: हार का छक्का लगा चुकी विराट कोहली की आरसीबी को मिलेगी 'स्टेन गन'

आईपीएल 2019 में लगातार 6 मैच हार चुकी विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में एक धकाड़ गेंदबाज जुड़ने जा रहा है। जी हां, दरअसल दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन रायल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम में ऑस्ट्रेलिया के चोटिल तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर-नील की जगह लेंगे। स्टेन के टीम के साथ जुड़ने से इंडियन प्रीमियर लीग की तालिका में आखिरी स्थान पर काबिज इस टीम की गेंदबाजी इकाई को बल मिलेगा। 

आईपीएल गवनिर्ंग काउंसिल ने स्टेन के आगमन की पुष्टि की है। आईपीएल के बयान में कहा गया है, ‘‘रायल चैलेंजर्स बेंगलोर ने चोटिल नाथन कूल्टर नाइल के स्थान पर डेल स्टेन को इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के बाकी सत्र के लिये अपनी टीम में लिया है।’’ स्टेन पीठ की चोट से उबर रहे कुल्टर-नील की जगह लेंगे। आईपीएल की पिछली दो नीलामी में डेन स्टेन के लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगायी थी। उन्होंने आईपीएल में पिछली बार गुजरात लायन्स के लिए 2016 में खेला था। 

वह 2008 से 2010 तक आरसीबी टीम का हिस्सा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 27 विकेट लिये थे। आरसीबी को मौजूदा सत्र में अपनी पहली जीत का इंतजार है। लगातार छह मैचों में हार का सामना करने वाली विराट कोहली की नेतृत्व वाली यह टीम शनिवार को मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैदान में उतरेगी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement