चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी सुरेश रैना को लोग आईपीएल किंग के नाम से भी जानते हैं। रैना आईपीएल में जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं उसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ करता है। रैना के नाम 5291 रन है और वो आईपीएल के इतिहास में 5000 रन का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज भी बने थे। दिल्ली डेयडेविल्स के खिलाफ जारी मैच में रैना ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज करवाया है।
यह रिकॉर्ड है आईपीएल में 100 कैच लेने का। रैना ने दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का कैच पकते ही आईपीएल में अपने 100 कैच पूरे किए और वो ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। आईपीएल में अभी तक किसी खिलाड़ी ने 100 कैच नहीं पकड़े हैं।
रैना के पीछे आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज जिन्हें हम मिस्टर 360 डिग्री के नाम से भी जानते हैं उन्होंने आईपीएल में अभी तक 84 कैच पकड़े हैं, वहीं उनके पीछे रोहित शर्मा 82, पोलार्ड 80 और डीजे ब्रावो 72 कैचों के साथ मौजूद हैं।
बता दें, इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम को 180 रनों का लक्ष्य दिया है। चेन्नई की टीम से सुरेश रैना ने पहले 57 रनों की शानदार पारी खेली और अंत में धोनी ने 44 रनों की पारी से फीनिशिंग टच दिया है।
धोनी इस आईपीएल में काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। धोनी की मदद से चन्नई ने आखिरी 5 ओवर में 77 रन जोड़े। आज जो टीम जीतेगी वो प्वॉइंट्स टेबल में राज करेगी।