आईपीएल के सीजन 12 में भी 'येलो आर्मी' यानी चेन्नई सुपर किंग्स का जलवा बरकरार है। चेन्नई के थाला कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने बीती रात जैसे ही दिल्ल्ली कैपिटल्स को अपने घर में हराया टीम पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर विराजमान हो गई। इस टीम की खासियत ये है कि इसकी जीत में सिर्फ एक खिलाडी नहीं बल्कि टीम के सभी खिलाड़ियों का भरपूर योगदान होता है। जिसके चलते टीम पिछले 11 साल से आईपीएल के प्लेऑफ खेलती आ रही है। इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स के सर रविन्द्र जडेजा भी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में सर जडेजा ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से सभी का दिल जीता। जिसके बाद उन्होंने इंटरव्यू में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के बारे में दिलचस्प खुलासा किया।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी में 10 गेंदों पर 25 रन बनाए। जिसमें दो गगनचुंबी छक्के शामिल थे। ऐसे में मैच के बाद जडेजा से टीम के साथी मोहित शर्मा ने आईपीएल की अधिकारिक वेबसाइट पर पूछा की सुखडी सी बॉडी के बावजूद आप मैदान में कैसे इतने लम्बे-लम्बे छक्के मार लेते हैं? जिस पर जडेजा ने मुस्कुराते हुए कहा, "खिलाड़ी के शरीर से फर्क नहीं पड़ता बस उसमें ताकत होनी चाहिए की वो कैसे गेंद को मैदान के बाहर मार सकता है।"
चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 179 रनों का लक्ष्य दिल्ली कैपिटल्स को दिया। जिसका पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम सिर्फ 99 रनों पर ढेर हो गई। जिसमें इमरान ताहिर ने चार तो जडेजा ने तीन विकेट चटकाए। ऐसे में अपनी गेंदबाजी के बारे में खुलासा करते हुए जडेजा ने कहा, "मैं कुछ ज्यादा अलग करने की कोशिश नहीं कर रहा था, मुझे पता लग गया था कि गेंद इस विकेट पर घूम रहा है तो मैंने बस विकटों के बीच वाली लाइन से गेंद को घुमाना शुरू किया। जिससे मुझे सफलता मिली। क्योंकि हर बल्लेबाज के लिए स्टंप की लाइन से स्पिन को खेलने में दिक्कत होती है मैंने वही किया और कामयाबी मिली।"
हालाँकि इसके बाद जडेजा धोनी की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए। धोनी के लिए उन्होंने कहा, " मैं जब भी उनके साथ बल्लेबाजी करता हूँ वो मुझे बताते रहते है की क्या फील्ड सेटिंग है और किस तरह की गेंद को गेंदबाज डालने वाला है। जिससे शॉट खेलने में काफी आसानी होती है। उनका अनुभव हमारे काफी काम आता है।"
बता दें कि जडेजा अभी तक आईपीएल में 12 मैच खेलकर 12 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। जबकि बल्लेबाजी में उनके नाम 12 मैचों की 8 पारियों में 83 गेंद खेलने के बाद 101 रन उनके नाम है। जिसमें 31 रनों की नाबाद पारी उनका आईपीएल सीजन 12 में अभी तक उच्चतम स्कोर है।
इस तरह पिछले साल 2018 में ख़िताब जीतने वाली धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स टीम इस साल भी आईपीएल के सीजन 12 में टॉप पर चल रही है। चेन्नई ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। जहां से धोनी की टीम चौथी बार आईपीएल के ख़िताब पर कब्जा करना चाहेगी। इतना ही नहीं जडेजा टीम इंडिया के मिशन विश्वकप 2019 टीम का हिस्सा भी है। जहां उनकी गेंद और बल्ले से शानदार फॉर्म कप्तान विराट कोहली के लिए काफी कारगर साबित होने वाली है।