Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2019, CSK vs DC: हरभजन ने क्वालीफायर में हासिल किया अनोखा मुकाम, साथ ही मैच में बने 8 रिकार्ड्स पर डालिए एक नजर

IPL 2019, CSK vs DC: हरभजन ने क्वालीफायर में हासिल किया अनोखा मुकाम, साथ ही मैच में बने 8 रिकार्ड्स पर डालिए एक नजर

विशाखापट्नम में खेले गये दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई ने 6 रन से जीत हासिल की। इस मैच में गेंद और बल्ले के साथ दोनों टीम के खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : May 11, 2019 11:54 IST
हरभजन सिंह
Image Source : IPLT20.COM हरभजन सिंह, चेन्नई सुपर किंग्स 

आईपीएल के सीजन 12 मने चेन्नई सुपर किंग्स ने बीती रात युवा जोश से लबरेज दिल्ली कैपिटल्स को हराकर 8वीं बार फाइनल में प्रवेश किया है।विशाखापट्नम में खेले गये दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई ने 6 रन से जीत हासिल की। इस मैच में गेंद और बल्ले के साथ दोनों टीम के खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। जिसके चलते इसमें कई रिकॉर्ड बने। आइए डालते है दूसरे क्वालीफायर में बन्ने वाली रिकार्ड्स पर एक नजर:- 

1.विशाखापट्नम के वाई एस राजशेखरा रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स की दिल्ली कैपिटल्स के बीच यह पहला मुकाबला था। इस मुकाबले को चेन्नई ने जीता है। 

2. हरभजन सिंह आईपीएल में 150 विकेट हासिल करने वाले पहले ऑफ़ स्पिनर बने हैं। उनसे पहले किसी भी ऑफ़ स्पिनर ने आईपीएल में 150 विकेट हासिल नहीं किये थे। 

3. हरभजन सिंह ने आज अपने आईपीएल करियर के 150 विकेट हासिल किये हैं। वह आईपीएल में 150 विकेट हासिल करने वाले चौथे खिलाड़ी बने हैं।

4. हरभजन सिंह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होने लसिथ मलिंगा के 22 विकेट को पीछे छोड़, दिल्ली के खिलाफ सबसे ज्यादा 23 विकेट हासिल करने का एक शानदार रिकॉर्ड बनाया है। 

5. शेन वाटसन ने आज अपने आईपीएल करियर का 18वां अर्धशतक लगाया. यह उनके इस सीजन का दूसरा अर्धशतक था। 

6. फाफ डू प्लेसी ने आज अपने आईपीएल करियर का 12वां अर्धशतक लगाया। यह उनके इस सीजन का तीसरा अर्धशतक था।

7. चेन्नई सुपर किंग्स ने आज 8वीं बार आईपीएल के फाइनल में अपनी जगह बनाई है। वह पहली ऐसी आईपीएल टीम है, जो 8 बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है। 

8. चेन्नई सुपर किंग्स की दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यह 15वीं जीत थी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच कुल 20 मैच खेले गए थे। जिसमे से चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 मैच जीते हुए थे। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने 6 मैच जीते हुए थे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement